कड़ाके की ठंड में भी रक्तदान करने पहुंचे, रक्तदान कर लोगों की जिंदगी बचा रहे युवा 

- Advertisement -

बड़ी खट्टाली, विजय मालवी

किसी की जान बचाने से ज्यादा खुशी और कुछ नहीं हो सकती। रक्तदान कर किसी जरूरतमंद की जिंदगी को बचाया जा सकता हैं। कल रात फिर कड़ाके की ठंड के बावजूद खट्टाली के सक्रिय युवाओ ने टायफॉइड और खून की कमी के चलते वर्मा यूनियन अस्पताल इंदौर में भर्ती मरीज की जान बचाने के लिए रक्तदान कर इंसानियत की मिशाल पेश की।

उक्त मरीज को O+ ओ पोसिटिव ब्लड ग्रुप के दो यूनिट रक्त की जरूरत थी। जिसकी जानकारी रक्तदुत टीम बड़ी खट्टाली के सक्रिय सदस्य विजय मालवी ने इंदौर में रहकर पढ़ाई कर रहे विशाल चौहान से सम्पर्क कर वर्मा यूनियन अस्पताल इंदौर में टायफॉइड और खून की कमी होने के चलते उक्त मरीज को O+ ओ पोसिटिव रक्त की आवश्यकता है बताया गया। जिसके बाद विशाल चौहान ने अपने मित्र टीकम मौर्य से रक्तदान करने के लिए कहा। टीकम मोर्य ने भी रक्तदान के लिए सहमति देकर कड़ाके की ठंड में रात करीब 10 बजे अस्पताल पहुचकर जरूरतमंद के लिए रक्तदान किया।

आपको बतादे की बड़ी खट्टाली के सक्रिय युवा विशाल चौहान को रक्तदान करने के लिए जरूरतमंद संपर्क करते हैं, तो विशाल अपने सहपाठियों को लेकर बगैर दिन-रात देखे तुरन्त पहुंच जाता है। वही बड़ी खट्टाली टीम रक्तदुत से प्रेरित होकर उन्होंने रक्तदान का संकल्प लिया और इसका बखूबी निर्वहन भी कर रहे हैं।

मैने पहली बार रक्तदान किया, मित्र विशाल चौहान ने रक्तदान करने की बात कही हमने अस्पताल जाकर रक्तदान किया। मेरा रक्त किसी जरूरतमंद के काम आया यह मेरा सौभाग्य है। रक्तदाता – टीकम मौर्य