विधायक रावत ने वन मंत्री, ज़िले के प्रभारी मंत्री एवं आदिम जाति कल्याण मंत्री से भेंट की

- Advertisement -

बड़ी खट्टालि (जोबट) 

जोबट विधानसभा क्षेत्र की विधायक श्रीमती सुलोचना रावत ने आज शनिवार भोपाल में प्रदेश के वन मंत्री विजय शाह अलिराजपुर ज़िले के प्रभारी मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तिगाऊँ एवं आदिम जाति कल्याण मंत्री मीना सिंह से भेंट कर क्षेत्र की विभन समस्याओं से अवगत कराते हुए त्वरित निराकरण की विशेष पहल

की विधायक श्रीमती रावत ने प्रदेश के वन मंत्री विजय शाह से भेंट कर जोबट विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत टांडा से कठठीवाडा मार्ग एवं जोबट से नानपुर मार्ग , भाबरा से कठठीवाडा , उदयगड से भाबरा मार्ग की स्थिति की जानकारी दी एवं वन विभाग द्वारा जमिनो की स्वीकृति नहि मिलने से रोड़ों के कार्य अपूर्ण हे जिसकी सारी वस्तु स्थिति से वन मंत्री को अवगत कराया वन मंत्री ने विधायक श्रीमती रावत की पहल पर तत्काल वन मंडल अधिकारी धार एवं वन मंडल अधिकारी अलिराजपुर को दूरभाष पर आवश्यक निर्देश दिए एवं रोड़ों की स्थिति की जानकरिया दोनो डी एफ ओ से प्राप्त की एवं वन विभाग की ओर से भरपूर सहयोग करने के निर्देश दिए विधायक श्रीमती रावत ने ज़िले के प्रभारी मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तिगाऊँ से भेंट की एवं जोबट विधानसभा क्षेत्र में आगामी गर्मी की ऋतु को देखते हुए तत्काल सो नवीन हेंडपम्प जोबट विधानसभा क्षेत्र में स्वीकृत करने की विशेष पहल की साथ हाई क्षेत्र में जहाँ जहाँ नल योजनाएँ अपूर्ण हे उन्हें तत्काल पूर्ण करवाने की पहल की विधायक श्रीमती रावत ने जोबट विधानसभा क्षेत्र में विद्युत के संकट को देखते हुए सो नवीन डी पी या लगवाने हेतु प्रभारी मंत्री से विशेष पहल की प्रभारी मंत्री ने विशायक को आसवासन दिया की शीघ्र ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चोहान से चर्चा कर आपके प्रस्तावों पर शीघ्र हाई ध्यान दिया जावेगा प्रभारी मंत्री ने कहा की मेरा प्रयास होगा की जोबट विधानसभा क्षेत्र में अति शिघ्र मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चोहान का भ्रमण कार्यक्रम तय होगा वहाँ पर जोबट विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं का त्वरित निराकरण किया जावेगा विधायक श्रीमती रावत ने प्रदेश के आदिम जाति कल्याण मंत्री मीना सिंह से भेंट कर जोबट विधानसभा क्षेत्र में आदिम जाति कल्याण विभाग में व्याप्त कमियों से अवगत कराया एवं जोबट विधानसभ क्षेत्र के अनेक छात्रा वासो में सीट वृधि के प्रस्ताव प्रेषित किए विधायक श्रीमती रावत ने आदिम जाति कल्याण मंत्री से माँग की की जोबट विधानसभा क्षेत्र में अनेक जगह हाई स्कूल हायर सेकंडरी कन्या एवं बालक में प्राचर्यो के पद रिक्त पड़े हे जिन्हें तत्काल भरे जावे विधायक श्रीमती रावत ने ज़िले में पदस्थ डी पीं सी के विभिन्न कार्यों की जानकारी आदिम जाति कल्याण मंत्री को प्रेषित की एवं अनुरोध किया की उक्त अधिकारी अलिराजपुर ज़िले में मनमाने ढंग से कार्य कर रहा हे अनेक जगह उक्त डी पी सी द्वारा बी आर सियो की नियुक्तिया की कई जगह हाई स्कूल के प्राचर्यो के पद रिक्त कर उन्हें बी आर सी बना दिया जिसकी जाँच की माँग की एवं डी पी सी के कार्यों के प्रति नारजगि व्यक्त की विधायक श्रीमती रावत ने प्रदेश के गृह सचिव डॉक्टर राजेश राज़ोरा लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव नीरज मंडलोई से भेंट कर क्षेत्र में क़ानून व्यवस्था एवं रोड़ों के विभिन्न प्रस्ताव प्रेषित किए डॉक्टर राजेश रजोरा ने विधायक से जोबट विधानसभा क्षेत्र में व्याप्त क़ानून व्यवस्था के सम्बंध  सविस्तार चर्चा की एवं शीघ्र ही अलिराजपुर ज़िले में आने का आसवासन दिया नीरज मंडलोई प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग ने जोबट विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न रोड़ों पर सविस्तार चर्चा की एवं शीघ्र ही कार्य पूर्ण करवाने के निर्देश दिए।