मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत ग्राम बेटवासा में 14 लोगों को आबादी भूमि के पट्टे वितरित किए

- Advertisement -

बड़ी खट्टाली @ विजय मालवी

ग्राम बेटवासा में 14 लोगों को एवं ग्राम पाहड़्वा के दो परिवारों को मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के अंतर्गत आबादी भूमि में पट्टों का वितरण बुधवार सायंकाल क्षेत्रीय विधायक सुलोचना रावत ने ग्राम बेटवासा में आयोजित एक समारोह में पट्टे वितरित किए।

इस अवसर पर जोबट अनुविभाग के एसडीएम देवकीनंदन सिंह, तहसीलदार आलोक वर्मा, रमेश मेहता जोबट पूर्व मंडी अध्यक्ष देवेंद्र श्रीवास्तव मार्केटिंग संस्था जोबट के अध्यक्ष कैलाश अग्रवाल, नगर पंचायत जोबट उपाध्यक्ष संजय वाणी, ज़िला पंचायत सदस्य नरसिंह मोर्या, तरुण जैन, बेटवासा सरपंच नवल सिंह, पंचायत सचिव मुक़ाम सिंह हरवाल, जनपद पंचायत के सी इ ओ, राजस्व निरीक्षक पंकज चोहान सहित बड़ी संख्या में ग्राम बेटवासा एवं पाहडवा के ग्रामीण व महिलाएँ उपस्थित थी। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जोबट अनुविभाग के एसडीएम देवकी नंदन सिंह ने कहा की 68 ग्राम है जिसमें 31 ग्राम का ड्रोन सर्वे हुआ है जिसके आधार पर 31 ग्राम में पट्टे वितरित किए जायेंगे।  इस अवसर पर एस देवकीनन्दन सिंह ने ज़िला कलेक्टर राघवेंद्र सिंह की मंशा से अवगत कराया एवं कहा की ज़िला कलेक्टर के सफल मार्ग दर्शन में जोबट अनुविभाग निरंतर प्रगति कर रहा है। उन्होंने कहा की ग्राम बेटवासा में 385 कृषकों को प्रधानमंत्री सम्मान निधि की राशि प्राप्त हो रही है। साथ ही आज मुख्यमंत्री द्वारा पूरे ज़िले के कृषकों की सम्मान निधि खतो में डाली है। एसडीएम ने इस अवसर पर कहा की जोबट तहसील में 29125 लोगों को प्रधानमंत्री समान निधि के अंतर्गत 6000 एवं मुख्यमंत्री की ओर से कृषकों को 4000 रुपए मिल रहे है। सभी कृषकों को इकेवायसी 31/05/2022 तक अनिवार्य रूप से जमा करना है।  कार्यक्रम को क्षेत्र के जागरुक जन प्रतिनिधि रमेश मेहता ने सम्बोधित करते हुए शाशन की जन कल्याण कारी योजनाओं पर खुलकर प्रकाश डाला। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चोहान के सफल नेत्रत्व एवं मार्ग दर्शन की प्रशंशा की। इस अवसर पर मेहता ने जोबट विधानसभा क्षेत्र की विधायक सुलोचना रावत की निरंतर सक्रियता एवं क्षेत्र में किए जा रहे विकास कार्यों की खुलकर प्रशंशा की। मेहता ने कहा जब  से रावत विधायक बनी है तभी से क्षेत्र में विकास कार्य की गंगा बह रही है। इस अवसर पर सम्बोधित करते हुए जोबट विधानसभा क्षेत्र की विधायक सुलोचना रावत ने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं जिले के प्रभारी मंत्री राजवर्धन सिंह दतीगांव के सफल नेत्रत्व एवं कार्य कुशलता की खुलकर सराहना की। विधायक रावत ने कहा की जोबट विधानसभा क्षेत्र में छह माह में विकास के बहुत कार्य हुए है। आगामी गर्मी को देखते हुए पेयजल हेतु नवीन हेंड पम्प जहाँ जहाँ आवश्यकता होगी वहाँ खनन करवाए जावेंगे। इस अवसर पर विधायक रावत को ग्रामिनो ने समय पर खाद्यन नहीं मिलने की अनेक शिकायतें की विधायक ने तत्काल उपस्थित एस डी एम से आग्रह किया की क्षेत्र में उचित मूल्यों की दुकानो का सतत निरीक्षण करे ताकि क्षेत्र वासियो को समय पर खाद्यन मिल सके अनेक ग्रामिनो ने विधायक श्रीमती रावत को पेंशन नहीं मिलने की भी शिकायतें की। विधायक रावत ने उपस्थित एस डी एम देवकीनन्दन सिंह एवं जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को निर्देश दिए की पेंशन योजना के प्रकरण तत्काल स्वीकृत करे इसमें किसी प्रकार की लापरवाही सहन नहीं की जावेगी।