खंडाला स्टेशन तक ट्रेन चालू करने हेतु भाजयुमो मंडल अध्यक्ष ने प्रभारी मंत्री दतीगांव को दिया ज्ञापन

- Advertisement -

बड़ी खट्टाली । सोमवार को जिले के प्रभारी मंत्री राजवर्धन दत्तीगांव ने ग्राम बड़ी खट्टाली में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का लोकार्पण व बालक-बालिका छात्रावास का भूमिपूजन किया। इस दौरान भाजयुमो मण्डल अध्यक्ष विजय मालवी व उपाध्यक्ष माधव लड्ढा ने प्रभारी मंत्री राजवर्धन दत्तीगांव को ज्ञापन सौप कर खंडाला स्टेशन तक ट्रेन चालू करने की मांग की।

आपको बतादे कि अलीराजपुर से खंडाला के बीच रेल लाइन तैयार हो चुकी है। वर्तमान में ट्रेन बड़ौदा-छोटा उदेपुर-अलीराजपुर स्टेशन तक चालू है। खंडाला में स्टेशन बन चुके एक वर्ष से अधिक समय हो चुका है। खंडाला रेल्वे स्टेशन यात्रा की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण है। यहां से आस पास के कई यात्रियों को मशक्कत कर दूर स्थित अलीराजपुर रेल्वे स्टेशन नही जाना होगा। ऐसे में आस पास के गांवो बड़ी खट्टाली, आम्बुआ, बोरझार, जोबट के व्यापारीयो व सुदूर ग्रामीण यात्रियों को यात्रा करने में आसानी होगी। खंडाला रेल्वे स्टेशन तक ट्रेन का संचालन न होने से व्यापारियों को परिवहन में भारी असुविधा का सामना करना पड़ता है। बता दें खंडाला से आलीराजपुर करीब 12 किमी दूर है। रेल सेवा शुरू होने के बाद यहां 12 गांवों की 40 हजार से अधिक आबादी को लाभ मिलेगा।

प्रभारी मंत्री राजवर्धन दत्तीगांव ने आश्वासन दिया है कि सांसद गुमानसिंह डामोर से इस विषय पर चर्चा कर खंडाला स्टेशन तक जल्द ही ट्रेन चालू की जाए। इस अवसर पर ग्राम के जनप्रतिनिधि रमेश मेहता, भाजपा युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष विजय मालवी व भाजयुमो उपाध्यक्ष माधव लड्ढा उपस्थित थे।