कलेक्टर और जिपं सीईओ ने हायर सेकंडरी स्कूल में पौधारोपण किया

- Advertisement -

विजय मालवी, बड़ी खट्टाली 

शुक्रवार को दोपहर पश्चात जिला कलेक्टर राघवेंद्र सिंह तोमर, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी संस्कृति जैन एवं जोबट विभाग के एसडीएम देवकी नंदनसिंह ने हाई सेकंडरी बड़ी खट्टाली में वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत के सरपंच चैनसिंह डावर, उपसरपंच शुभम मेहता, ग्राम पंचायत के प्रतिनिधि रमेश मेहता, मदन लड्ढा, विजय मालवी, बिलाल खत्री, आकाश अगाल, मुकेश जैन  राहुल पटेल  सहित विभिन्न पंचायत के प्रतिनिधि गण जनपद पंचायत जोबट के मुख्य कार्यपालन अधिकारी लक्ष्मणसिंह राठौड़ ग्राम के पटवारी नितेश अलावा पंचायत सचिव कन्हैया लाल राठौड़ सहित  आर ई एस  विभाग के  चौहान वन अन्य स्टाफ मौजूद था।

प्रारंभ में जिला कलेक्टर राघवेंद्र सिंह तोमर एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने हाई सेकंडरी प्रांगण में वृक्षारोपण किया एवं स्कूल का अवलोकन किया।  जिला कलेक्टर ने बालक हाईस्कूल में लेब व कंप्यूटर का  अवलोकन किया एवं प्रसन्नता जाहिर की। इस अवसर पर जिला कलेक्टर राघवेंद्र सिंह तोमर एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी संस्कृति जैन का स्वागत प्राचार्य प्रवीण प्रजापत, सरपंच चैनसिंह डावर, उपसरपंच शुभम मेहता पंचायत प्रतिनिधि रमेश मेहता, मदन लड्ढा सहित अन्य प्रतिनिधि किया।  कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पंचायत की सीईओ श्रीमती जैन ने कहा कि छात्र छात्राओं को मन लगाकर पढ़ाई करना चाहिए। इस अवसर पर श्रीमती जैन ने काफी मधुरता से तिरंगे के महत्व पर प्रकाश डाला एवं छात्र छात्राओं से तिरंगे पर चर्चा की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला कलेक्टर सिंह ने छात्र छात्राओं से अच्छे अंकों से उत्तीर्ण होने। पढ़ाई के प्रति विशेष लगाव होने की बात कही। इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने सर्वश्रेष्ठ अंको से उत्तीर्ण छात्र छात्राओं को पुष्प हार पहना कर सम्मानित किया। कुछ चयनित छात्रों को 500 रुपए देने की छात्रवृत्ति देने की घोषणा की। जिससे छात्र छात्राओं में हर्ष की लहर दौड़ गई। प्रथम बार यह देखा गया कि जिला कलेक्टर एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने बालक बालिकाओं को हार पहना कर सम्मानित किया जिसमें छात्र-छात्राओं में व्यापक उत्साह है। इस अवसर पर जिला कलेक्टर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने उपस्थित पंचायत प्रतिनिधियों से चर्चा की एवं ग्राम विकास में पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने ग्राम में सुलभ शौचालय हेतु तीन लाख रुपए स्वीकृत करने का आश्वासन दिया।