असामाजिक तत्वों ने बाबा देव की मूर्तियों को निकाल कर झाड़ियो मे फेंका, ग्रामीणों में आक्रोश

- Advertisement -

बुरहान बंगड़वाला, खरडू बड़ी

रामा ब्लॉक के खरडू बड़ी के  वंजिया डूंगर के मंदिर पर असामाजिक तत्वों द्वारा मंदिर के बाहर रखी आदिवासियों की पूजनीय परंपरागत मूर्तियां जिन्हें बाबा देव के  नाम से जाना जाता है उन्हें शनिवार रात्रि में असामाजिक तत्वों द्वारा माँ अम्बे माता मंदिर के प्रांगण से निकाल कर झाड़ियों मे फेंक दिया। 

मंदिर पर पूजा करने आये महाराज ने जब इस दृश्य को देखा तो उन्होंने ग्रामीणों के साथ छापरी के सरपंच एवं खरडू बड़ी के सरपंच को सूचना दी। मंदिर प्रांगण से बाबा देव की मूर्तियां को फेके जाने के बाद से ग्रामीणों में आक्रोश है।ग्रामीणों का कहना है कि मंदिर पर सीसीटीवी  लगाया जाए । क्योंकि यह जो मंदिर है वह डूंगर पर स्थित है यहाँ रात्रि में कोई व्यक्ति नहीं रहता है जिसके चलते असामाजिक तत्व मंदिर पर चले आते है और उत्पात मचाते है जिसके कारण पहले भी मंदिर की चेनल गेट को भी काटने का प्रयास असामाजिक तत्वों द्वारा किया गया। जिस ओर प्रशासन एवं नेताओं को ध्यान देना चाहिए क्योंकि यह गांव की एक प्राचीन मंदिर के रूप में जाना जाता है जहाँ लोग घूमने के हिसाब से भी आते है और यह  पिकनिक स्पॉट भी है।