‘कॉलेज चलो अभियान’ के तहत कार्यशाला का आयोजन

- Advertisement -

झाबुआ लाइव के लिए मेघनगर से भूपेंद्र बरमंडलिया की रिपोर्ट-
सुदूर क्षेत्रों के विधार्थियों को उच्च शिक्षा के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से शासकीय उच्चतर मध्यमिक विध्यालय के प्राचार्यों, प्रतिनिधियों, शिक्षकों को शासकीय महाविध्यालय मेघनगर मे आमंत्रित कर कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसके अंतर्गत मध्य प्रदेश शासन की विभिन्न योजनाओं जैसे स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन योजनाए गाँव की बेटीए आवागमन योजनाए स्मार्ट फोन वितरण योजनाए आदि की जानकारी दी गई। ऑनलाइन प्रवेश से संबंधित प्रामाणिक जानकारी ओर मार्गदर्शन उपलब्ध कराया गया। कार्यशाला का उद्देश्य उच्च शिक्षा के लिये मध्य प्रदेश शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी देना हैए जिससे अधिक से अधिक छात्र लाभान्वित हो सके। एवं उन्हे घोषित आरक्षण का लाभ मिल सके। प्रभारी प्राचार्य प्रो. मंजुला गिरवाल ने संबोधित करते हुये विभिन्न जानकारी प्रदान की। संचालन संयोजन प्रभारी डॉ. सीमा शाहजी ने किया। महाविध्यालय के प्रो. डॉ. कल्पना, जयपालए डॉ. निधि गेहलोत, डॉ. रुचिका, प्रो. हरेन्द्र अहिरवाल, प्रो. अमरसिंह माल्वी एवं मावी ने सहभागिता प्रदान की ।