कांग्रेस ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधीजी की पुण्यतिथि मनाई; राजीव जी के सपनो को साकार करने का लिया संकल्प

- Advertisement -

पीयूष चन्देल, अलीराजपुर

जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा गुरुवार को दूरसंचार क्रांति के जनक, आधुनिक भारत के निर्माता, भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की 29 वी पुण्यतिथि श्रद्धापुर्वक शहीद दिवस के रुप मे मनाई गई। कांग्रेसी नेताओं ने जारी लॉक डाउन के बीच सोशल डिस्टेंसिंग का परिपालन करते हुवे स्थानीय सिनेमा चोराहा स्थित स्व. राजीवजी की प्रतिमा स्मारक पर श्रद्धासुमन अर्पित किए।

*उनके त्याग और बलिदान को देशवासी कभी भूल नही सकता*

जिला कांग्रेस कार्यालय पर नेताओ द्वारा बारी-बारी से स्व. राजीवजी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान “जब तक सुरज चांद रहेंगा राजीवजी तेरा नाम रहेंगा” के नारे लगाए गए। मौजूद नेताओ ओर जनप्रतिनिधियो ने स्व. राजीवजी के सपनो को साकार करने का संकल्प भी लिया। इस अवसर पर उपस्थित नेताओ ने कहा कि राजीवजी के देशहित में दिए त्याग और बलिदान को देशवासी कभी भूल नही सकते। उन्होंने देश मे पंचायती राज की स्थापना कर ग्रामीणजनों को मजबूत बनाने का काम किया है। देशभर मे सूचना क्रांति लाने का श्रेय उनको ही जाता है। जिनकी वजह से आज घर-घर में दूरसंचार क्रांति की अलख दिखाई दे रही है। राजीवजी ने देश को एकता एवं भाईचारे के सूत्र में बाँधने का अनुकरणीय प्रयास किया हैं। राजीवजी केवल देश के ही नहीं बल्कि संपूर्ण मानवजाति के प्रेरणा स्त्रोत है। इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेश पटेल, जोबट विधायक सुश्री कलावती भुरिया, क्षेत्रिय विधायक मुकेश पटेल, कार्यवाहक अध्यक्ष ओमप्रकाश राठौर, पूर्व पार्षद भूरसिंह डावर, एडवोकेट राहुल सिंह परिहार उपस्थित थे। वही दूसरी ओर कांग्रेसी नेताओं, पदाधिकारीयो ओर कार्यकर्ताओ द्वारा लॉक डाउन के चलते अपने घरों में राजीवजी की पुण्यतिथि मनाकर श्रद्धांजलि दी गई। उक्त जानकारी जिला कांग्रेस मिडिया प्रभारी रफीक कुरैशी ने दी।