कलेक्टर-एसपी के सख़्त के बाद एसडीएम-पुलिस व आबकारी टीम की अवैध शराब पर संयुक्त कार्रवाई

- Advertisement -

फिरोज़ खान, अलीराजपुर

आगामी विधानसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुये । जिला कलेक्टर गणेश शंकर मिश्रा एव पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव के सख्त निर्देश के बाद चशे आजाद नगर sdm राजेश मेहता आबकारी अधिकारी की सयुक्त टीम शराब की धरपकड़ करने के लिये आजाद नगर व बरझर मे छापामार कायॅवाई कर रही टीम को सफलता हाथ नही लग रही है। परन्तु शराब माफियाओ मे भय का माहौल बन चुका है । शराब माफिया अब दबे छुपे शराब बेचने मे लगे है।

एसडीएम की कार्रवाई से शराब माफियाओ में हडकम्प

आजाद नगर एसडीएम मेहता लगातार दो दिनो से आजाद नगर पुलिस व आबकारी की टीम लेकर ढाबो, अवैध शराब गोदाम, घरों मे जाकर तलाशी ली जिसमे एक जगह ही 30 लीटर ताडी मिली। बरझर मे एक पेटी शराब जप्त हुई । आजाद नगर मे अग्रेंजी शराब दुकान पर भी टीम पहुची, जहा स्टाप रजिस्टर सही पाया गया । एसङीएम मेहता ने अंग्रेजी शराब दुकान पर ठेकेदार को कहा को नियम लिमिट से शराब देने को कहा। साथ ही समय पर खोलने व समय पर बन्द करने , स्टाक रजिस्टर कम्पलिट रखने को कहा गया ।

चौकी प्रभारी ने भी की कार्रवाई

पुलिस कप्तान के निदेश के चलते इधर पुलिस चोकी प्रभारी एसएस रघुवंशी ने भी एक किराना दुकान से 18 नग बियर शराब जिसकी कीमत ₹1800 जब्त कर कार्रवाई की

दो दिन चली कार्रवाई मे ये थे अधिकारी

आजाद नगर एसडीएम के साथ थाना प्रभारी पीके मुवेल की टीम शुक्रवार को अलग अलग गावो मे पहुचकर अवैध शराब के केस बनाये गये । शनिवार दिन भर एसडीएम मेहता आबकारी से संजय कुमार व गम्भीर वास्कले की टीम के साथ छापामार कार्रवाई की बङी मात्रा मे शराब तो नही पकडी जा सकी परन्तु शराब माफियाओ मे भय का माहौल बन गया हैं।