कलेक्टर आदेशानुसार सुबह 7 से दोपहर 2 बजे तक ही चालू रहेगा बाजार

- Advertisement -

  विजय मालवी@बड़ी खट्टाली 

कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आने के बाद राज्य सरकार व जिला कलेक्टर के आदेश अनुसार 31 मई से अनलाक की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। कोरोना कर्फ्यू की बंदिशों में ढील देने की प्रक्रिया चरणबद्ध तरीके से शुरू की गई है। इसी तारमय रविवार को ग्राम बड़ी खट्टाली पंचायत भवन में सरपंच, उपसरपंच, सचिव व व्यापारियों के साथ बैठक कर सर्वसमिति से सुझाव लेकर कहा गया था कि 31 मई से सभी दुकानें सुबह 7बजे से दोपहर 2 बजे तक दुकाने खुल सकेगी व बाजार चालू रहेगा।

दूरभाष पर समय मे संसोधन को लेकर दी जानकारी –
इस प्रतिनिधि को ग्राम के सचिव चंदरसिंह जमरा ने दूरभाष पर जानकारी देते हुवे कहा कि उक्त ग्राम आपदा प्रबंधन में जो सर्वसमिति से निर्णय लिया गया था उसमें संसोधन कर जिला कलेक्टर द्वारा जारी आदेशानुसार ही ग्राम बड़ी खट्टाली में भी सुबह 7 से दोपहर 2 बजे तक दुकाने खोलने हेतु कहा गया। गाइडलाइन का पालन कर बाजार सप्ताह में 5 दिन खुलेंगे, जबकि बुधवार हाट बाजार व रविवार को पहले की तरह सम्पूर्ण लॉकडाउन रहेगा।