और…बाइक धू धू कर जल उठी, सवार बाल-बाल बचा

- Advertisement -

मयंक विश्वकर्मा आम्बुआ

बढ़ती गर्मी का असर अब सड़क पर दौड़ते वाहनों पर भी दिखाई देने लग गया लगा है। कई स्थानों पर कारों आदि में सड़क पर दौड़ते या खड़े होते समय आग लगने के समाचार मिल रहे हैं। ऐसी ही घटना आम्बुआ में भी घटी जब एक बाइक में  अचानक आग लग गई, इस पर सवार चालक बाल-बाल बचा।

 

भील सेना के प्रदेश अध्यक्ष रमेश बघेल ने बताया कि आज 15/05/22 की दोपहर लगभग 12 बजे वह किसी कार्य से समीप ग्राम बोरझाड़ गए थे। वापसी में वे हथनी नदी पुल के पास खड़े  होकर परिचितों से चर्चा कर रहे थे तभी आम्बुआ की ओर से एक ग्रामीण मोटरसाइकिल हीरो होंडा पर आ रहा था तथा किसी कार्य से वह मुस्लिम समाज के कब्रिस्तान के पास ईट भट्टा क्षेत्र में रुका। मगर तभी उसकी मोटरसाइकिल के पेट्रोल टंकी में नीचे की तरफ से आग लग गई और आग की तेज लपट निकलने लगी। यह देख कर उस पर सवार नीचे कूद गया। आसपास से गुजर रहे लोगों ने मिट्टी धूल से आग बुझाई मगर तब तक उसका इंजन नष्ट हो चुका था। अच्छा यह हुआ कि जब आग लगी तब गाड़ी खड़ी हुई थी साथ ही घटनास्थल पर लोग मौजूद थे। यदि चलती गाड़ी में तथा सुनसान क्षेत्र में आग लगती तो घटना भयावह भी हो सकती थी। बाइक चालकों को सावधान हो जाना चाहिए।