ऑल इंडिया व्यापारी संघ का जिला स्तरीय सम्मेलन हुआ

- Advertisement -

अलीराजपुर लाइव के लिए अलीराजपुर ब्यूरो चीफ फिरोज खान (बबलू) की रिपोर्ट-
ऑल इंडिया संघ द्वारा चलाए जा रहे लाइसेंस बचाओ अभियान के अंर्तगत आज मप्र के अलीराजपुर जिले में प्रदेश पदाधिकारियों की उपस्थिति में जिला स्तरीय सम्मेलन संपन्न हुआ। सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा चारभुजा नाथजी के चित्र पर पूजन-अर्चन कर कार्यक्रम का विधिवित शुभारंभ किया। अतिथियों का स्वागत जिले के पदाधिकारियों ने किया। स्वागत भाषण जिलाध्यक्ष जानकीवल्लभ कोठारी ने किया। मंच पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश अध्यक्ष मानसिंह राजपूत और उज्जैन जिला सचिव संजय रघुवंशी, धार जिलाध्यक्ष नरेंद्र पहाडिय़ा, झाबुआ के जिला प्रतिनिधि राजेंद्र व्होरा, भोपाल रेलवे एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश धरमपुरी, भरतजी दादु अलीराजपुर सघं संरक्षक गोविन्द कापडिय़ा मंचासीन थे। इस समारोह मे धामनोद से राधेश्याम धारिया, झाबुआ अध्यक्ष सुरेन्द्र मोदी, सरक्षंक छगनलाल प्रजापत, कुक्षी से अशोक जैन, विनोद श्रीमाली, सोहन पाटीदार, वीरेंद्र वाणी समेत चंद्रशेखर आजाद नगर, जोबट,कठ्ठीवाड़ा, नानपुर, बरझर, खट्टाली,उदयगढ, उमराली, वालपुर, छकतला, सहित अलीराजपुर जिले के सभी व्यापारी बड़ी तादात मौजूद थे। अतिथियों को अलीराजपुर के 175 डीलर रजिस्ट्रेशन फार्म सौंपे गए। कार्यक्रम की सफलता का श्रेय संघ के सचिव मुकेश सोमानी, कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश सोमानी, संयोजक सिंटू जायसवाल, अजय मामा, जोबट अध्ययक्ष महेश राठौर, आजादनगर अध्यक्ष धर्मेन्द्र जायसवाल, अलीराजपुर राघवेंद्र कापडिया, प्रदेश सह सचिव जिगेश कोठारी, नीरज सोमानी का सहयोग सराहनीय रहा। कार्यक्रम का संचालन जिले के प्रांतीय प्रतिनिधि शफाकत हुसैन दाउदी ने किया आभार अजय जायसवाल ने माना।
व्यापारियों को समझाइ पैचिदगियां-
प्रदेशाध्यक्ष राजपूत एवं संजय रघुवंशी ने व्यापार में आ रही पैचिदगी और कानून से संबन्धित जानकारियां सभी के सामने रखी जिसे सभी आदान विक्रेताओं ने सुनी। संजय और मानसिंह ने सभा के बाद भी सभी की समस्या सुनी और निदान किया। अतिथियों के उद्बोधन के पश्चात वहा पर उपस्थित सभी कृषि आदान विक्रेताओं में नया जोश देखने को मिला। सभा के बाद अलीराजपुर जिले के प्रसिद्ध दाल-पानियों का अतिथियों के साथ सभी ने लुफ्त उठाया।