स्वास्थ्य केंद्र की यह सिस्टर सबकी चहेती, अधिकांश लोगों ने इन्हीं से लगवाया टीका

- Advertisement -

मयंक विश्वकर्मा@आम्बुआ।

स्वास्थ्य विभाग जिसे मंदिर का दर्जा दिया जा सकता है, जहां भगवान के रूप में चिकित्सक तो देवियों के रूप में महिला कर्मचारी दिन-रात मानव सेवा में जुटे रहते हैं। अपनी तथा अपने परिवार के सेहत की चिंता किए बगैर पूरी मुस्तैदी से कर्तव्य पथ पर डटे रहने वाले स्वास्थ्य कर्मियों में कुछ विशेष भी होते हैं, जिनकी सेवा की मिसाल दी जाती है। आम्बुआ स्वास्थ्य विभाग में भी ऐसी ही सेवाभावी एक सिस्टर सभी की प्रशंसा की पात्र बनी हुई है।

स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत लगभग हर कर्मचारी चाहे वह डॉक्टर हो नर्स या कंपाउंडर, वार्ड बॉय या सफाई कर्मी वह पारिवारिक घरेलू आर्थिक या किसी भी प्रकार के तनाव में रहता हो, मगर ड्यूटी पर जब भी आते हैं अपनी व्यक्तिगत पीड़ा को पीकर मुस्कुराहट ही बिखरते है। यही मुस्कुराहट बीमारों को मानो ऑक्सीजन और दवाई का कार्य करती है। पीड़ा से कराहते मरीज इनके चेहरों को देखकर तथा ब्रजभाषा के साथ ही सुखद स्पर्श से अपनी आधी पीड़ा भूल जाते हैं। आम्बुआ स्वास्थ्य विभाग में जो भी कर्मचारी है सब भले है मगर इनमें से प्रमिला सोलंकी (एल. एच. वी) का व्यवहार अधिक तसल्ली देने वाला होता है। विगत वर्षों से कोरोना काल में सेवाएं देते देते दो बार स्वयं कोरोना पीड़ित होने के बावजूद ठीक होते ही सेवा में जुट जाने वाली सिस्टर कोरोना वैक्सीनेशन में विशेष भूमिका निभा रही है। इनका कोरोना का टीका (इंजेक्शन) लगाने का जादुई तरीका सबको भाता है। बात करते-करते कब इंजेक्शन लग जाता है पता नहीं लगता है। कोरोना का टीका लगवाने वाले या अन्य इंजेक्शन लगवाने वाले पहले खबर निकालते हैं कि प्रमिला सिस्टर ड्यूटी पर है या नहीं पता लगता है कि है तो तत्काल जाकर टीका लगवा लिया जाता है। अभी तक हुए कोरोना वैक्सीनेशन में अधिकांश लोगों को इन्हीं के हाथों टीका लगाया गया है। अभी वह इस अभियान में हमेशा अग्रपंक्ति ने दिखाई दे जाएगी। कस्बे में मरीजों की जांच हेतु जाने वाले दल हो या ग्रामीण क्षेत्रों में जाने वाली टीम हो वे हमेशा सेवा हेतु तैयार रहती है। लोग इनसे इंजेक्शन लगाना इसलिए पसंद करते हैं कि इनका हाथ इतना सधा हुआ रहता है कि इंजेक्शन कब लग गया पता नहीं चलता है। छोटे-बड़े, महिला, पुरुष सभी को इनकी सेवाएं मिलती रहती है और वे अपने मधुर व्यवहार से सभी को खुश रखने का प्रयास करती रहती है।