बे मौसम बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त किया

- Advertisement -

मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ

क्षेत्र में इन दिनों तेज गर्मी से हलाकान जन मानस को अचानक बदले मौसम ने कुछ राहत दी दोपहर बाद एकाएक मौसम बदला तथा बिजली की तेज कड़क के साथ बादलों की भयंकर गर्जना के बीच आंधी तथा हल्की वर्षा में एकाएक भगदड़ सी मचा दी ।ग्रामीण बाजार में सामान खरीदने आदि के लिए आए हुए थे इस अचानक बिगड़े मौसम के कारण ग्रामीण क्षेत्र की और जो भी साधन मिला भागे खेतों में गेहूं तथा गेहूं का भूसा आदि पड़ा हुआ है। महुआ फूल पेड़ों के नीचे तथा घरों की छतों ,आंगन में सुख रहे थे को भीगने से बचाने का जतन करने में जुट गए। तिरपाल आदि की खरीदी भी कई कृषक कर घरों की ओर भागे लगभग 5:30 बजे से 6:00 बजे तक मौसम खराब रहा । तथा धीरे-धीरे साफ होने लगा मगर बादलों की गड़गड़ाहट जारी रही यदि बे मौसम आंधी वर्षा का क्रम जारी रहा तो आम तथा महुआ फसल को भारी हानि होने की संभावना बनती है कृषक प्रार्थना कर रहे हैं कि यह बे मौसम वर्षा न हो।