दो हजार के नोट के बदले दी जा रही चिल्लर, मोटरसाइकिल पर लादकर लाने की मजबुरी

- Advertisement -

मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ

सरकार द्वारा विगत महीनों में दो हजार के नोट बंद करने की घोषणा के बाद बैंकों में नोट बदलने की समय सीमा समाप्त होने के बाद किन्हीं कारणों से किसी के पास दो हजार के नोट रह जाने के कारण अब उन्हें यदि नोट  बदलाना है तो भोपाल स्थित आर.बी.आई बैंक जाना होगा या फिर पोस्ट ऑफिस के माध्यम से नोट बैंक तक भेजे जा सकते हैं। जिसके लिए शुल्क लगेगा अगर भोपाल जाते हैं तो वहां पर नोट के बदले चिल्लर दी जा रही है जिससे ग्राहक परेशान होते देखे जा सकते हैं। हालांकि भोपाल से बाहर के ग्राहकों को कुछ नोटों के साथ ही कम मात्रा में चिल्लर दी जा रही है ।

हमारे संवाददाता को मिली जानकारी के मुताबिक दो हजार के नोट चलन से बाहर हुए हैं बंद नहीं हुए हैं जिन लोगों ने समय पर नोट जमा नहीं कराए हैं उन्हें अब या तो पोस्ट ऑफिस के माध्यम से निर्धारित शुल्क जमा कर नोटों को आर.बी.आई शाखा भोपाल भेजना होगा या फिर स्वयं उपस्थित होकर अपना आधार कार्ड बता कर दो हजार के नोटों  को बदला जा रहा है। आम्बुआ में से भी ऐसा एक ग्राहक भोपाल जाकर नोट बदल लाया है वहां पता चला कि स्थानीय तथा भोपाल से आसपास के ग्राहकों को चिल्लर के पैकेट दिए जा रहे हैं जिन्हें कई ग्राहक मोटरसाइकिलों पर लाद कर ले जाते देखे गए आम्बुआ निवासी ग्राहक को भी 1000 की चिल्लर के साथ शेष राशि नोटों के रूप में दी गई। चिल्लर का बैग लगभग 10 किग्रा का बताया जा रहा है। जिस किसी के पास अभी भी किन्हीं कारणों से 2000 के नोट रह गए हैं वह बिना किसी झिझक के नोट बदलने आर.बी.आई शाखा भोपाल जाए या पोस्ट ऑफिस के माध्यम से बैंक में भेजें।