दस दिनों तक पूजा-अर्चना करने के बाद दशामाता को दी विदाई

- Advertisement -

मयक विश्वकर्मा, आम्बुआ

आम्बुआ तथा आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में 10 दिवसीय दशा माता की स्थापित मूर्तियों का पूजा अर्चना आरती के बाद दसवें दिन पूरी श्रद्धा के साथ जलाशयों में मूर्तियों का विसर्जन किया गया। 

घर परिवार में खुशहाली तथा घर परिवार की दशा सुधारने हेतु श्रावण मास में 10 दिनों के लिए दशा माता की मूर्ति की स्थापना हिंदू परिवारों में की जाती है। 10 दिनों तक विशेष पूजा अर्चना उपवास कर माता से खुशहाली की कामना की गई। 9वीं तिथि की रात को रतजगाकर सारी रात भजन कीर्तन किया जाकर दसवीं तिथि को सुबह पूर्ण श्रद्धा के साथ चल समारोह निकालकर ढोल मांदल तथा डीजे की धुन पर पुष्प वर्षा कर हथनी नदी में विसर्जन किया गया। आम्बुआ में चार स्थानों पर स्थापना की गई थी।