एमएसपी से ज्यादा बाजार में मिल रहा गेहूं का भाव, इसलिए पंजीयन में रुचि नहीं दिखा रहे कृषक

- Advertisement -

मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ

शासन के निर्देशानुसार सहकारी संस्थाओं के माध्यम से आगामी दिनों में कृषकों की गेहूं चना सरसों मसूर आदि की खरीद की जाना है  जिसके लिए ऑनलाइन पंजीयन करना है सहकारी संस्थाओं में इस हेतु निशुल्क पंजीयन किया जा रहा है मगर कृषक इस ओर रुचि नहीं दिखा रहे।

मिली जानकारी के अनुसार प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी प्रदेश सरकार के निर्देश पर कृषकों की रबी फसलों में गेहूं चना आदि शासकीय भाव से खरीदे जाने हेतु कृषको का पंजीयन 5 फरवरी से प्रारंभ किया गया आम्बुआ में अभी तक मात्र दो कृषकों ने पंजीयन कराया है विगत वर्ष भी कुछ कृषकों ने पंजीयन तो कराया था मगर उपज बेचने एक भी कृषक नहीं आया था कृषकों ने बताया कि सरकारी भाव से अधिक भाव बाजार में मिल रहे हैं साथ ही नगद भुगतान हो जाता है जबकि बैंक (सहकारी संस्था) में भुगतान अविलंब से होता है तथा बैंक में जाना पड़ता है इस कारण कृषक बाजार में तथा निजी तौर पर ग्राहकों को बेच देते हैं इस बार भी यही स्थिति रहने की उम्मीद की जा रही है आम्बुआ शाखा प्रबंधक डी.एस. भयडिया  ने बताया कि हम पंजीयन हेतु प्रयास कर रहे हैं मगर कृषक नहीं आ रहे हैं।