अघोषित बिजली कटौती से उपभोक्ता परेशान

- Advertisement -

मयंक विश्वकर्मा@आंबुआ

यह समय गर्मी का होकर क्षेत्र में भीषण गर्मी तथा लू चल रही है जिस कारण लोगों को घरों में रहना पड़ रहा है गर्मी से बचाव हेतु कूलर, पंखे तथा ए.सी चलाना पड़ रहा है मगर बिजली विभाग की मनमानी के कारण शासन की 24 घंटे बिजली देने की घोषणा को करंट के झटके लग रहे हैं।

बिजली की मांग यो तो 12 महीने 24 घंटे किसी न किसी रूप में बनी ही रहती है घरेलू व्यवसायिक तथा खेती किसानी के उपभोक्ता समयानुसार बिजली का उपयोग करते हैं सर्दी तथा बरसात के मौसम में घरेलू उपभोक्ताओं को बिजली की कम जरूरत पड़ती है केवल घरों में रोशनी तथा टीवी आदि चलाने हेतु बिजली की आवश्यकता होती है मगर गर्मी के मौसम में इसकी मांग बढ़ जाती है जिसके हिसाब से आपूर्ति करना कठिन होता है यही स्थिति वर्तमान में भीषण गर्मी के बीच हो रही है क्षेत्र में जहां दिनभर सूरज की तेज धूप से गर्मी तथा लू चलने की स्थिति बनी हुई है वहीं रात में भी उमस तथा गर्मी परेशान कर रही है इसी के बीच विगत हफ्ते भर से बिजली की लुकाछिपी जारी है बिजली आने जाने का कोई निश्चित समय नहीं है बिजली गुल होने से शीतल पेय तथा खाद्य सामग्री बेचने वाले, आटा चक्की वाले, लॉन्ड्री तथा फोटो कॉपी फोटो स्टूडियो एवं कियोस्क सेंटरों आदि व्यावसायियों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है साथ ही घरों के पंखे, कूलर, तथा ए.सी बंद होने से लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है विद्युत कटौती का कोई समय निश्चित नहीं होने से उपभोक्ता परेशान हो रहे हैं।