आंगनवाड़ी केंद्रों के बच्चों के लिए खिलौने एकत्रित किए जाएंगे

- Advertisement -

आलीराजपुर। मुख्यमंत्री द्वारा 24 मई को सायं 5:30 बजे से आगनवाड़ी के बच्चों को उपयोगी खिलौने संग्रहित करने का अभियान आरंभ किया। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग ने इसी क्रम में जिले के सभी नागरिकों से अपील है कि जिले में आंगनबाड़ी केन्द्रों में 6 वर्ष तक के बच्चों के बौद्धिक विकास हेतु शाला पूर्व अनौपचारिक शिक्षा आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा दी जाती है। बच्चों के मानसिक एवं बौद्धिक विकास में खिलौनों की महत्वपूर्ण भूमिका है। बच्चों के मान से आंगनबाड़ी केंद्रों में खिलौने पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध न होने से व परिवार में भी खिलौनों की अनुपलब्धता होने से बच्चों के मानसिक एवं विकास की गति धीमी होती है। आंगनवाड़ी केन्द्रों में बच्चों की उम्र के मान से पर्याप्त संख्या में खिलौने उपलब्ध होने से इनका बौद्धिक मानसिक विकास तो होगा ही, साथ ही आंगनवाड़ी केन्द्रों में बच्चों की उपस्थिति भी बढ़ेगी।

अलीराजपुर जिले अंतर्गत नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्र के समस्त प्रबुद्ध नागरिकों से अपील है किचे जिले के बच्चों के मानसिक एवं बौद्धिक विकास में अपना-अपना योगदान देने के लिये आगनवाड़ी केन्द्रों में 6 वर्ष तक के बच्चों के लिए। विभिन्न प्रकार के खिलौने, पुस्तकें सही स्थिति में है परन्तु परिवार में उनका उपयोग नहीं हो रहा है तथा इच्छानुसार नये खिलौने देने के लिये आगे आयें। टॉय बैंक की स्थापना इन कार्यालयों में की जा रही है। अलीराजपुर शहर में एकीकृत बाल विकास परियोजना शहरी बस डिपों के पीछे काजु विकास रोड एवं कट्ठीवाड़ा, जोबट, सोण्डवा, भाबरा, उदयगढ़ में कार्यालय एकीकृत बाल विकास परियोजना में टॉय बैंक स्थापित किए जाकर अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। निकटतम आगनवाड़ी केन्द्र में भी खिलौना बैंक बनाया गया है, जहां पहुंचकर सहयोग किया जा सकता है। नागरिक अपनी क्षमता एवं इच्छानुसार खिलौने आंगनवाड़ी केन्द्र संचालन के समय अथवा कार्यालयीन समय में उक्त स्थानों पर उपलब्ध करा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिये जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्रीमती शिवकली वरवड़े संपर्क नम्बर 9826962741 पर सम्पर्क कर सकते हैं।