अब प्रशासक संभालेंगे जिला पंचायत और जनपद का कामकाज; जारी हुए आदेश

- Advertisement -

झाबुआ Live डेस्क
जिला पंचायत और जनपद पंचायतो में अध्यक्ष का कार्यालय समाप्त हो गया है। इसी के साथ अब जिला पंचायत में कलेक्टर तो जनपद पंचायतों में एसडीएम कार्यभार सम्भालेंगे। ऐसा पहली बार होगा कि चुने हुए जनप्रतिनिधियों की बजाए इसकी कमान प्रशासनिक अधिकारियों के हाथों में रहेगी।

आज इसके आदेश पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव मनोज श्रीवास्तव ने जारी किए है। जिसमे जनपद पंचायतों व जिला पंचायत का कार्यालय समाप्त होने पर वैकल्पिक व्यवस्था स्वरूप प्रशासकीय
समितियो के गठन हेतु जारी पूर्व के समस्त निर्देशो को अतिष्ठित करते हुए मप्र पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम 1993 की धारा 87 (3) (ख) के अनुसार प्रदेश की सभी जनपदों ओर जिला पंचायतों में प्रशासक नियुक्त किये गए है। वे पंचायतों की व्यवस्था देखेंगे इसके लिए जिला पंचायत में तैयारियां चल रही है।