अनाज कालाबाजारी पर कार्रवाई नहीं होने पर कांग्रेस न्यायालय की शरण लेगी

- Advertisement -

अलीराजपुर | जिले के बहुचर्चित अनाज कालाबाजारी मामले मे प्रशासन द्वारा लिप्त आरोपियों पर अभी तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं किए जाने के विरोधस्वरूप जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा जिला मुख्यालय पर विशाल धरना प्रदर्शन किया जाएगा |  जिसमे प्रदेश के दिग्गज नेता और विधायकगण सहित जिलेभर के कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता शामिल होंगे | साथ ही इस मामले को लेकर अनाज तस्करो और उनको बचाने वाले अधिकारीयों के खिलाफ कांग्रेस द्वारा न्यायालय मे एक याचिका दाखिल की जाएगी | उक्त बाते जिला कांग्रेस कमेटी पूर्व अध्यक्ष महेश पटेल ने जारी एक प्रेस विज्ञप्ति मे कही | 

लीपापोती कर ठंडे बस्ते मे डाला जा रहा है 

पटेल ने बताया की विगत दिनों बेहड़वा गोड़ाऊन से भरकर कालाबाजारी हेतु गुजरात लें जा रहे दो ट्रक को जिले के ग्राम आम्बुआ मे राजस्व विभाग के अधिकारीयों ने जप्त किया था | जिले में हुए अनाज की हेराफेरी और अनाज तस्करी से जिला एक बार फिर शर्मसार हुआ है | उन्होंने बताया की राजनैतिक और भाजपा नेताओं के दबाव में आकर अधिकारी कार्रवाई करने के बजाए लीपापोती कर मामले को ठंडे बसते मे डाल रहे है | साथ ही गोडाऊन के ठेकेदार को शामिल नहीं कर उसे बचाया जा रहा है | इस मामले मे प्रशासन मुकदर्शक  होकर पूरी तरह से मोन बना हुआ है | हमारे द्वारा कलेक्टर महोदय को कई बार जांच हेतु आवेदन दिए गए,परंतु अभी तक न्यायपूर्ण कार्यवाही नहीं की जाना समझ से परे है | जिससे प्रशासन की भूमिका भी शंकाओं के घेरे में दिखाई दे रही है.? लेकिन कांग्रेस पार्टी चुप नहीं बैठेगी, गरीबो को साथ लेकर सड़को पर उतरकर जनआंदोलन करेगी | विरोधस्वरूप कांग्रेस पार्टी शीघ्र ही जिला मुख्यालय पर विशाल धरना-प्रदर्शन करेगी | उक्त धरना-प्रदर्शन मे प्रदेश के दिग्गज कांग्रेसी नेता और विधायकगण शामिल होंगे | पटेल ने बताया की जनहित के इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस न्यायालय की शरण लेगी और गरीबों के हक पर डाका डालने वाले अनाज माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही को लेकर एक याचिका दायर की जाएगी |