अखंड भारत संकल्प दिवस पर कार्यक्रम आयोजित

- Advertisement -

झाबुआ लाइव के लिए रायपुरिया से आशीष त्रिवेदी की रिपोर्ट
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ महाविद्यालय इकाई द्वारा अखंड भारत संकल्प दिवस के रूप में रायपुरिया उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य सुमनकांत वाष्र्णेय ने की कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पेटलावद बौद्धिक प्रमुख शुभम पवार ने दिए। उन्होंने कहा कि अपने संकल्प के आधार पर हम अखंड भारत के दर्शन करेंगे भारत का विभाजन देश के कुछ सत्तालोलुप नेताओं ने किया देशभक्ति 15 अगस्त और 26 जनवरी की देशभक्ति से काम नहीं चलेगा 365 दिन 24 घंटे देशभक्ति रखना होगी। भारत को हम अखंड बनाकर रहेंगे चाइना की वस्तु नहीं खरीदने का संकल्प लिया। उन्होंने ओजस्वी भाषण के माध्यम से अखंड भारत का परिचय कराया। संचालन अनिल ने किया आभार शाला प्राचार्य सुमनकांत वाष्र्णेय ने माना। इस अवसर पर शांतिलाल मुणिया, महेश गामड़, राजेश अरड़ विद्यालय अध्यापक एवं विद्यालय के छात्र छात्रा उपस्थित थे।