अलीराजपुर लाइव के लिए बरझर से फिरोज खान की रिपोर्ट –
आगामी लोकसभा उप चुनाव को लेकर पाटीयो मे विचार मन्थन प्रारम्भ हो चुका है । जिसे लैकर आजाद नगर के छोटा खुटाजा मे जोबट विधान क्षैत्र के पालक संयोजक भाजपा का सम्मेलन सम्पन्न हुआ ।इस कायक्रम मे प्रमुख रूप से भाजपा के संयोजको को मागॅ दशन देने आये प्रदेश सगठन मंत्री अरविन्द मेमन ने कहा की घर घर जाना होगा पप्पु एण्ङ पप्पु पाटीॅ को हराना होगा । जब अटलजी की सरकार थी तब से मे दिलीप सिह को जानता हु । आज हमारे बीच नही रहै । उनकै बचै सपनो को हमे पुरा करना है । हम ने पिछले झाबुआ – रतलाम लोकसभा चुनाव मे सेलाना से 17 हजार व झाबुआ विधानसभा से 13 हजार से आपसी लङाई के कारण हारे थै । जिसकी भर पाई भी हमारे जोबट विधान सभा नै की थी ओर 12 हजार वोटो की लिङ हमे दि थी ।आप पालक संयोजक हर फलिये फलिये जाकर नरेन्द मोदी के ङैढ साल व शिवराज सिह के विकास कायोॅ को बताईये । साथ ही गणैश उत्सव आ रहा है हर फलिये संयोजक जाकर गणैश भगवान की प्रतिमा दस दिन बेठा दिजिये । फिर देखे जहा गणैश बैठे है वहा कान्तिलाल तो क्या काग्रैस का एक भी कायॅक्रता उस फलिये मे घुस की हिम्मत नही कर पायेगा ।निमॅला भुरिया ने कहा की मेरे पिता ने सांसद रहते हुये बहुत काम किये । दिलीप सिहजी ने आदिवासीयो के लिये जो स्रगस किया हे । छोटै छोटै गरीब आदिवासीयो के बीच जाकर उनका दुख ददॅ समझतै थै । आज भी उनकै सपनो अधुरे है जो हमे पुरा करना होगा । महैन्द हाङिया ने कहा की जब मे इस जिले का प्रभारी मंत्री था तब यहा काग्रैस का विधायक था उसके बाद भी हमने क्षैत्र का ध्यान रख कर भरपुर पैसा दिया ओर आज भी मे पुरे चुनाव मे आपके बीच ही यहा रहुगा । कोई भी बात हो मुझे बताये मे ऊपर तक आपकी बात रखुगा ।क्षैत्रिय विधायक माधवसिह ङावर ने कहा की विधानसभा मै 12 हजार व लोकसभा मे हमने 9 हजार की लीङ काग्रैस से लि थी ओर मेने मुख्यमंत्री से आगामी लोकसभा उप चुनाव मे 25 हजार की लीङ देने का वचन दिया है । जो आप संयोजक के विश्वास पर दी है । जिसे हमे मिल कर पुरा करना है इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष हिरालाल शमाॅ ने भी उदबोदन भाषण दिया कायॅक्रम मे कठीवाङा , जोबट , उदयगढ , आलिराजपुर , भाबरा के कुल 49 ग्राम व नगर केन्दो के पालक संयोजक सम्मेलन मे शामिल हुये । भाजपा सम्भाग संगठन मंत्री शैलेन्दजी , जिला पंचायत उपाध्यक्ष कला यादव , भाजयुमो जिलाध्यक्ष इन्दरसिह चोहान , महिला मोचाॅ जिलाध्यक्ष जैना अहङवाल , इन्दोर युवा मोचा जिलाध्यक्ष सावनजी , भुपेन्द ङावर , कलमसिह कनेश , नपअध्यक्ष निमला ङावर , अजय जैसवाल , मोन्टी ङावर, मनिष सुकला , हुजैफा अली , इशाक अली , हरिश भाबर , सयामु भाई आदि विशैष रूप से मोजुद थै ।
Trending
- नर्मदा नदी में डूबा शख्स, अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन रोका
- ग्रामीणों को नहीं मिली स्वास्थ्य शिविर की सूचना, मौके पर पहुंचीं कलेक्टर तो पहुंचे ग्रामीण
- पावागढ़ यात्रा मार्ग पर बढ़ी सुरक्षा, पुलिस अधीक्षक ने दिए विशेष निर्देश
- कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त रविकरण साहू ने चंद्रशेखर आजाद की जन्मस्थली पर श्रद्धांजलि अर्पित की
- अखिल भारतीय तेरा पंथ युवक परिषद के ने लगाया रक्तदान शिविर
- चोरों ने घरों में की सेंधमारी, नकदी और आभूषण चुरा ले गए
- जोबट में रहने वाले अध्यापक के घर डेढ़ लाख से ज्यादा की चोरी
- सरपंच सहित पंचायत प्रतिनिधियों ने एसडीएम जैन का सम्मान कर दी विदाई
- पैथोलॉजी लैब निर्माण में सरपंच ने लगाए घटिया सामग्री उपयोग करने के आरोप, जांच और राशि रोकने की बात कही
- आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका के नियुक्ति आदेश को लेकर अवैध वसूली का आरोप, वीडियो आयोजन सामने
Next Post