धारा 370 हटने की खुशी में महिलाओं ने सुंदर कांड पाठ किया

- Advertisement -

सुनिल खेड़े, जोबट 

अखिल भारतीय माँ नर्मदा भक्त मण्डल जोबट के तत्वाधान में प्रकृति स्वरक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत नर्मदा आश्रम ग्राम कालिखेतार (जोबट) में श्रावण मास के अन्तर्गत सन्त उपेंद्र बाबा होलकर जी के सानिध्य में पण्डित भय्यू महाराज के मार्गदर्शन में श्रीकृष्ण महिला मंडल और भक्त मण्डल के कार्यकर्ताओं ने दोपहर 3 बजे से सायं 6 बजे तक सुन्दरकाण्ड एवं देश भक्ति भजन गाकर खुशिया मनाई । इस अवसर पर मण्डल के राष्ट्रीय सयोजक उपेंद्र बाबा ने कहा कि आज कश्मीर से कन्याकुमारी तक भारत मे एक समान सविधान रहेगा । हम सभी इसी प्रकार जैसे राम कार्य के लिये सभी ने सहयोग किया वैसे ही हम भी देश कार्य के लिये सहयोग के लिये तत्पर रहे । उसके बाद सभी को प्रकृति स्वरक्षण का संकल्प दिलवाया ।
नर्मदा भक्त मण्डल के जिला सयोजक रजनिश शर्मा ने बताया कि 13 अगस्त को शुक्ल पक्ष त्रियोदशी पार्थिव शिवलिंगो का निर्माण व अभिषेक किया जाएगा और भारत की समृधि के लिए प्राथना की जाएगी पर । अवसर पर नगर के गण्यमान नागरिको के अलावा महिला मण्डल की  सीमा जोशी ,  मंजू टवली ,  ममता वाणी ,  सुमित्रा बर्वे , उपाध्याय ,सीमा राठोर वसुनिया  सपना चोबे  रेणुका जोशी श्रीमती धापु बाई साकुनिया मनू राठौड़.  राधा पारिक कमला वर्मा शाति बेन ठाकुर तथा प्रणव शिदे , रमाशंकर पारिख , निर्मल राठोड श्रीयक आशोरिया , हीरू वाणी , जयंती राठौर , राजेन्द्र कोदे , सुधीर बर्वे ,सुनील श्रीवास्तव उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन प्रणव शिदे ने ओर आभार डाक्टरशिखा रघुनन्दन शर्मा ने माना ।

)