बुरहान बंगड़वाला, खरडू बड़ी
रामा ब्लाक के ग्राम पंचायत खरडुबडी में पारा डीसी के अंतर्गत आने वाला गांव खरडू बड़ी में अलसुबह जो मेन बाजार में एवं स्कूल परिसर में एलटी लाइन के विद्युत के खुले तार विद्युत खम्भो पर जा रहे हैं जो आए दिन टूटते रहते हैं जिससे कभी भी कोई भी बड़ा हादसा हो सकता है जिस ओर विद्युत मंडल ध्यान नहीं दे रहा है पहले भी कई बार मेन बाजार में तार टूट चुके हैं जिससे बड़ा हादसा होते टल गया है इस ओर किसी विद्युत मंडल के अधिकारी एवं कर्मचारियों का ध्यान नहीं जा रहा है कई बार ग्रामीणों ने यहां की जो एलटी लाइन के तार जो बिना केबल के खुले तार है काफी पुराने तार होने से जंग खा चुके है उन्हें चेंज कर केबल डालने का भी कहा लेकिन विधुत मंडल के कर्मचारी मौन बैठे हैं क्या किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है विद्युत मंडल?
