अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर ग्राम बड़ी खट्टाली सर्व हिंदू समाज में नजर आया उत्साह, यात्रा निकाली
विजय मालवी, बड़ी खट्टाली
चारभुजा धाम बड़ी खट्टाली में दिनांक 1 जनवरी से ही पुरा ग्राम धर्म मय वातावरण से प्रसन्नचित बन चुका था प्रातः काल प्रभात फेरी निकाल ना महिलाओं द्वारा नित्य घर-घर द्वार जाकर हनुमान चालीसा एवं सुंदरकांड का पाठ करना ऐसी कहानी धार्मिक आयोजन प्रतिदिन चलाए जा रहे थे।
