कृषि विभाग की कृषि संगोष्ठी में किसानों को बीज किट का किया वितरण

- Advertisement -

विशाल वाणी, चंद्रशेखर आजाद नगर

विकासखंड में मानसून खेती की तैयारी को देखते हुवे कृषकों के लिए जनपद परागण में कृषि विभाग की ओर से कृषक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। आयोजन में कृषकों को सोयाबीन व मक्का के बीज का वितरण किया गया। इस अवसर पर कृषि विभाग की ओर से सहायक संचालक बीएस बघेल ने कृषको को कृषि की आधुनिक तकनीकी के साथ कृषि विभाग के क्षैत्र अधिकारी के निर्देशन में अधिक से अधिक उपज प्राप्त करने के लिए कृषकों से अपील की। पीली मक्का की बढती मांग को देखते हुवे नवीन तकनीक व शंकर बीज के माध्यम से मक्का के प्रति हेक्‍टर उत्पादन बढाने को कहा। मिश्रित खेती की जानकारी दी। कृषकों को ब्‍लाक कांग्रेस के कायवाहक अध्यक्ष हरीश भाबर ने जैविक खेती के तहत रासायनिक खाद के उपयोग को कम से कम करने की बात कृषको से कही। मौके पर 100 से अधिक किसानों को बीज का वितरण अतिथियों द्वारा करवाया गया। इस अवसर पर ब्‍लाक कांग्रेस अध्यक्ष छीतू मावी, कार्रयवाहक अध्यक्ष हरीश भाबर, लहीक मोहम्मद, पार्षद नारायणलाल अरोडा, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष मदनसिह डावर, कांग्रेस नेता आनंद शाह, राजेश जायसवाल, उपाध्यक्ष भारताभाई, सहायक संचालक कृषि बीएस बघेल, एसडीओ सुरेश मुवेल, जिला क्‍वालिटी कंट्रोल अधिकारी अनिल अवास्‍या, कृषि निरीक्षक बबलू सोलंकी, वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी बीएस चंगोड, कृषि विस्तार अधिकारी सुनील चरपोटा, अजमेर सिंह, प्रकाश रावत, दिलीप मेढा, शवेसिंह अजनार व कृषक मित्र उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन हेमेंद्र गुप्ता ने किया। आभार कृषि एसडीओ सुरेश मुवैल ने माना।
)