आपके द्वार आपकी सरकार कार्यक्रम के तहत सरकार पहुंची जनता के द्वार

- Advertisement -

जितेंद्र राठौड़, झकनावदा

मध्य प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे आप की सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत प्रातः सुबह 10 बजे जिले की समस्त अधिकारियों की टीम बस में ग्राम टोडी पहुंची जहां अधिकारियों द्वारा टोडी के समस्त वार्डों में दल बनाकर ग्रामीणों की समस्या जाने एवं त्वरित समस्या का निराकरण करने का प्रयास ग्राम टोडी में भ्रमण के दौरान ग्रामीणों द्वारा चरनोई भूमि से लेकर कपिलधारा, प्रधानमंत्री आवास आदि की मांग की गई जिसे अधिकारियों द्वारा जल्द ही समस्याओं का निराकरण करने का आश्वासन दिया उसके बाद दोपहर 1 बजे जिले के आला अधिकारी झकनावदा के अस्पताल ग्राउंड पर आयोजित शिविर में पहुंचे।

 प्रदेश के मुख्यमंत्री की मंशा है शासन की योजनाओं का लाभ आमजन को मिले प्रदीपसिंह तारखेड़ी – झकनावदा में शिविर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदीपसिंह तारखेड़ी ने कहा प्रदेश के मुखिया कमलनाथ की मंशा है कि शासन की तमाम योजनाओं का लाभ हितग्राहियों तक सीधे पहुंचे जिसमे कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदीपसिंह तारखेड़ी ने कहा प्रदेश के मुखिया कमलनाथ जी की मंशा है कि शासन की तमाम योजनाओं का लाभ हितग्राहियों तक सीधे पहुंचे एवं समस्याओं के लिए जिले में अधिकारियों के ऑफिसों पर भटकना न पड़े इसलिए मुख्यमंत्री जी ने शासन के तमाम अधिकारियों को आपके द्वार पर ही समस्या का समाधान करने के लिए भेजा इससे आम जनों की समस्या का तुरंत निराकरण होगा जिला पंचायत सदस्य शारदा डामोर ने अधिकारियों से हर घर जाकर समस्या का तुरंत निराकरण करने एवं सरकार की योजनाओं पर प्रकाश डाला ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अजय वोहरा ने झकनावदा – टिमायची रोड, झकनावदा सिंघेश्वर रोड संकुल में शिक्षकों की कमी को लेकर अधिकारियों को अवगत कराया परीक्षित सिंह झकनावदा ने कहा जब से मध्यप्रदेश में कमल नाथ जी की सरकार बनी है आमजन के हित में लगातार जनकल्याणकारी योजनाए चलायी जा रही है। कार्यक्रम में स्वागत भाषण देते हुए ब्लॉक युवक कांग्रेस अध्यक्ष जितेंद्र राठौर ने कहा सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ हर एक जनमानस को मिले यही प्रदेश सरकार की मंशा है और झकनावादा को जनपद सहित तहसील जल्द प्रारंभ करने की मांग जिले के अधिकारियों से की

 हर घर पहुंच कर समस्या सुनना और निवारण करना ही सरकार का लक्ष्य है
संदीप शर्मा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी संदीप शर्मा ने कहा सरकार की मंशा अनुसार हर द्वार पर पहुंचकर जनता की समस्या का निवारण करना है हमारा लक्ष्य है आज हमने ग्राम टोडी में हर वार्ड में पहुंचकर जनता की समस्या सुनी और यहां आस-पास के समस्त जनमानस की समस्या सुनने आए हैं और समस्त विभाग के अधिकारियों के साथ निराकरण करेंगे कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पेटलावद के एसडीएम श्री मालवीय जी ने कहा आप सभी लोग जिन्हें कोई भी समस्या है आवेदन का पंजीयन यहां करवा सकते हैं उसके बाद सभी अधिकारी यहीं पर समस्या का समाधान करेंगे

कुल 259 लोगों ने आवेदन दिए-
शिविर में कुल 259 लोगों ने अपनी समस्या को लेकर आवेदन किए जिनमें से 27 आवेदनों का निराकरण तुरंत कर दिया गया एवं बाकि बचे आवेदनों का निराकरण 7 दिन के भीतर किया जाएगा सबसे अधिक आवेदन 154 ग्रामीण विकास विभाग के है और सबसे कम आवेदन ग्रामीण यांत्रिकी विभाग के थे जिनका त्वरित निराकरण कर दिया गया इस अवसर पर तहसीलदार जितेंद्र अलावा जनपद सदस्य संजय मांडोत झकनावदा हल्का पटवारी मलजी डामोर, सरपंच बालू मेडा,राधेलाल वसुनिया, भीमसिंह कटारा, नारायण सोलंकी जितेंद्र मेडा सहित जिले के आला अधिकारी और जनप्रतिनिधि उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन पूनमचंद कोठारी ने किया आभार हेमेंद्र कुमार जोशी ने माना।

)