सामाजिक महासंघ ने बनाई कोरोना रक्षा पोटली,पोटली की सुगंध से दूर होगी ऑक्सीजन की कमी

0

दिपेश प्रजापति, झाबुआ
सामाजिक महासंघ के तत्वावधान में कोरोना रक्षा पोटली बनाई जा रही है लगभग 50,000 पोटली का निर्माण सामाजिक संगठनों के सहयोग से किया जा रहा है। इस पोटली का मुख्य उद्देश्य ऑक्सीजन की कमी को पूरा करना है। साथ ही मौसम जनित बीमारियों पर भी इस पोटली की सुगंध से किसी हद तक काबू पाया जा सकता है। 15 दिनों तक एक व्यक्ति है पोटली की गंध लेकर आराम से ऑक्सीजन की पूर्ति कर सकता है। यह पोटली ग्रामीण एवं शहर के लोगों को 24 अप्रैल से वितरित की गई। साथ ही स्वास्थ्य कर्मियों, पुलिसकर्मी, यातायात कर्मी ,नगरपालिका कर्मी एवं कोरोना से लड़ाई लड़ रहे सभी योद्धाओं को कोरोना रक्षा पोटली प्रदान की जाएगी झाबुआ जिले कोराना मुक्ति अभियान के अंतर्गत यह पोटली बनाई जा रही है। लगातार सात दिनों तक यह अभियान जनप्रतिनिधियों, धर्मप्रेमियों के सहयोग से चलाया जाएगा।

इस महत्ती अभियान में शिव गंगा अभियान झाबुआ राजारामजी कटारा एवं टीम संकल्प ग्रुप भारती सोनी एवं टीम शिवानी महिला मंडल कीर्ति देवल एवं टीम सोनी समाज कुंता सोनी एवं टीम, किरण माहेश्वरी, माहेश्वरी समाज एवं टीम सकल व्यापारी संघ की पूरी टीम साथ ही आजाद साहित्य परिषद, रोटरी क्लब झाबुआ, रोटरी क्लब आजाद, राजपूत समाज एवं अन्य सामाजिक संगठन अपनी सेवाएं निरंतर दे रहे हैं।
Leave A Reply

Your email address will not be published.