झाबुआ जिले में कोरोना की दूसरी लहर पकड़ रही रफ़्तार; एक साथ 27 नए कैस आये सामने …

0

झाबुआ LIVE डेस्क

जिले में लगातार कोरोना के मामले अब बढ़ते जा रहे हैं दूसरे फेस में कोरोना स्पीड से बढ़ता दिखाई दे रहा है बुधवार को इंदौर महात्मा गांधी मेडिकल मेमोरियल कॉलेज से आई रिपोर्ट में 27 लोग पॉजिटिव पाए गए जिसमें हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के 56 वर्षीय महिला, फॉरेस्ट कॉलोनी 35 वर्षीय युवती, बस स्टैंड झाबुआ में रहने वाले 58 वर्षीय पुरुष, जगमोहनदास मार्ग में रहने वाले 17 वर्षीय किशोरी, वन विद्यालय झाबुआ में रहने वाले 30 वर्षीय युवती, ब्लॉक कॉलोनी झाबुआ के 42 वर्षीय पुरुष एवं 13 वर्षीय किशोर,हाउसिंग बोर्ड झाबुआ में रहने वाले 60 वर्षीय महिला, गोपाल कॉलोनी में रहने वाले 22 वर्षीय, पुरुष मेघनगर नाका झाबुआ में रहने वाले 55 वर्षीय पुरुष, चेतन्यमार्ग में रहने वाले 30 वर्षीय पुरुष,11 वर्षीय किशोर, टिंडलनगर झाबुआ में रहने वाले 45 वर्षीय महिला, नेहरू मार्ग झाबुआ में रहने वाले 26 वर्षीय पुरुष और 57 वर्षीय महिला कैलाश मार्ग में रहने वाले 32 वर्षीय पुरुष, रोहिदास मार्ग में रहने वाले 55 वर्षीय पुरुष, वही पारा के पास नरवली रहने वाले 50 वर्षीय, पुरुष ग्राम हत्यादेली के 55 वर्षीय पुरुष , भूत फलिया के 40 वर्षीय महिला, माल खांडवी कल्याणपुरा 20 वर्षीय पुरुष, देदला कल्याणपुरा 40 वर्षीय महिला, कल्याणपुरा की 32 वर्षीय पुरुष, 21 वर्षीय युवती,16 वर्षीय किशोरी,और 7 वर्षीय बच्ची, ग्राम खोखरखंडन 25 वर्षीय युवती पाजिटिव पाई गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.