बान्‍द्रा टर्मिनस-जयपुर-बान्‍द्रा टर्मिनस स्‍पेशल सुपरफास्‍ट  ट्रेन का परिचालन 22 फरवरी से रतलाम मंडल के दाहोद, रतलाम एवं नागदा स्‍टेशनों पर ठहराव

0

अब्दुल वली पठान की रिपोर्ट

पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के विभिन्‍न स्‍टेशनों से होते हुए बान्‍द्रा टर्मिनस-जयपुर-बान्‍द्रा टर्मिनस स्‍पेशल सुपरफास्‍ट ट्रेन का परिचालन 22 फरवरी, 2021  से अगले आदेश तक किया जाएगा।

इसकी जानकारी देते हुए मंडल रेल प्रवक्‍ता ने बताया कि यात्रियों को सुविधा देने के उद्देश्‍य से बान्‍द्रा टर्मिनस से जयपुर के मध्‍य स्‍पेशल सुपरफास्‍ट ट्रेन को पुन: 22 फरवरी, 2021 से आरंभ किया जा रहा है जो रतलाम मंडल के विभिन्‍न स्‍टेशनों से होकर गुजरेगी।

गाड़ी संख्‍या 09233 बान्‍द्रा टर्मिनस जयपुर स्‍पेशल सुपरफास्‍ट एक्‍सप्रेस 22 फरवरी, 2021 से अगले आदेश तक, बान्‍द्रा टर्मिनस  से प्रति सोमवार को 17.05 बजे चलकर रतलाम मंडल के दाहोद(00.22/00.24), रतलाम(02.10/02.15), नागदा(03.03/03.05) होते हुए गाड़ी चलने के दूसरे दिन 09.45 बजे जयपुर पहुँचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्‍या 09234 जयपुर बान्‍द्रा टर्मिनस स्‍पेशल सुपरफास्‍ट एक्‍सप्रेस, 23 फरवरी, 2021 से अगले आदेश तक, प्रति मंगलवार को 13.00 बजे चलकर रतलाम मंडल के नागदा(19.30/19.32), रतलाम(20.15/20.25) एवं दाहोद(21.52/21.54) होते हुए गाड़ी चलने के दूसरे दिन 06.35 बजे बान्‍द्रा टर्मिनस पहुँचेगी।

इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, सूरत, भरूच, वडोदरा, दाहोद, रतलाम, नागदा, भवानी मंडी, रामगंज मंडी, कोटा, सवाई माधोपुर एवं दुर्गापुरा स्‍टेशनों पर ठहराव दिया गया है।

इस ट्रेन में एक सेकेंड एसी, पांच थर्ड एसी, नौ स्‍लीपर एवं चार सामान्‍य श्रेणी के कोच रहेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.