हिन्दू युवा जनजाति संगठन की जिला बैठक हुई सम्पन्न

0

दीपेश प्रजापति@ झाबुआ

हिन्दू युवा जनजाति संगठन की जिला बैठक झाबुआ मैं संपन्न जिसमें संगठन के प्रमुख श्री कमल जी डामोर ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया है कि समाज का उत्थान कैसे हो समाज में कुर्तियां खत्म कैसे किया जाए एवं सनातन धर्म संस्कृति परंपराएं की रक्षा हेतू युवाओ को विस्तार पूर्वक बताया एवं धर्म कोड की मान्ग करने वाले समाज तोडक देश विरोधी संगठनो को हम सब युवाओ को एकजुट होकर जवाब देना होगा ओर इन समाज विरोधी षडयंत्रकारी लोगो से सतर्क रहकर समाज को सही दिशा मे एकजुट होकर राष्ट्र हित कार्यो को आगे बढ़ाना होगा साथ ही संगठन के आगामी होने वाले कार्यक्रम को लेकर बताया और समाज हित मे सभी युवाओ को मिलकर कार्य करना होगा और इंदौर जिलाध्यक्ष श्री किशोर जी वसुनिया द्वारा बताया गया कि अपने समाज को जागरूक करने के लिये सभी युवा को एकजुट होना पडेगा एवं दहेज प्रथा जैसी अन्य कुरीतियों को खत्म किया जाए आदि समस्याओं के बारे में विस्तार पूर्वक बताया और के मार्गदर्शक श्री कैलाश जी सहलोत द्वारा बताया गया कि आगामी समाज उत्थान के लिये शासन की योजनाओ को घर घर तक पहुचाना हर समाज के कार्यकर्ता की विशेष जिम्मेदारी होती ह जिससे समाज के आर्थिक विकास ओर सक्षमता आ सके जनजाति समाज में ईसाई मिशनरियों द्वारा धर्मांतरण किया जा रहा है उनको कैसे रोका जाए और अपनी संस्कृति को कैसे बचाई जाए जिस हेतु युवाओं से आह्वान किया अपना करते हुए और विधर्मी लोग समाज को गुमराह होने से बचाना होगा । जिसमें संगठन के जिला अध्यक्ष कमलेश मावी विजय विजन मावी प्रकाश जी गामड़ बलवीर जी कटारा जादूगर सोनू भारत विनोद दिनेश जिला महामंत्री ईश्वर जी,अक्लेश रावत, रायमल जी,आशीष झाबुआ ब्लॉक अध्यक्ष कैलाश जी, रमेश जी जादुगर जी कमलेश जी सोनू जी वसुनिया शुक्रम जी आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे

Leave A Reply

Your email address will not be published.