कठिन परिस्थितियों मेें सेवा कर मामजी ने किया आदिवासी अचंल का उत्थान: दिलीप कटारा

0

रितेश गुप्ता, थांदला . भाजपाईयों ने मामा बालेश्वर बालोद्यान पंहुच कर दि मामा बालेश्वर दयाल को 22वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी। अवसर पर सम्बोधित करते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता दिलीप कटारा ने कहा मामाजी की सेवा को आदिवासी समाज एवं अंचल कभी नही भूल सकते, उनके द्वारा किये गये सेवा कार्यो की वजह से वे पूजनीय है व उनके अनुयायी निस्वार्थ भाव से उनके लिये कार्य करते है। कठिन परिस्थितियों मेें सेवा कर मामजी ने किया आदिवासी अचंल का उत्थान किया। भाजपा जिला उपाध्यक्ष विश्वास सोनी ने कहा क्षेत्र के उत्थान में मामाजी का योगदान अविस्मरणिय है नगर परिषद अध्यक्ष बंटी डामोर ने कहा मामा बालेश्वर दयाल ने हमेशा सेवा को सर्वोपरि रखा है उनके द्वारा बताये मार्ग पर चल हमें भी आम जन एवं समाज में अंतिम पंक्ती में खड़े व्यक्ति की सेवा करना मामाजी को को सच्ची श्रद्धांजली होगी होगी। कार्यक्रम को वरिष्ठ भाजपा नेता गणराज आचार्य, पूर्व उपाध्यक्ष अशोक अरोरा जिला जनपद सदस्य राजेश डामोर, महेश नागर, पार्षद पिटर बबेरिया, नौगावां मंडल अध्यक्ष ज्ञानी भाभर,विनय भगोरा ने भी सम्बोधित कर मामजी के सेवा कार्यो पर प्रकाश डाला। थांदला मंडल अध्यक्ष समर्थं उपाध्याय एवं उपस्थीत जनों ने माल्यार्पण कर मामा जी को याद किया ।

अवसर पर पार्षद गजेंद्र चैहान, पूर्व मंडल अध्यक्ष पारस तलेरा, नटवर पवार, पूर्व मंडल महामंत्री किशोर आचार्य , अमित शाह,लखन भगोरा मंडल उपाध्यक्ष सुरेश राठौर, राकेश सोनी, ,समाज सेवी पूनम मिस्त्री, आई टी सेल अध्यक्ष अजय सेठिया ,उपाध्यक्ष पारू पारगी, मंडल मंत्री कन्ना वसुनिया,पूर्व पार्षद राजू गरवाल ,सुजीत भाभर पिछड़ा वर्ग मंडल अध्यक्ष गोपाल वैरागी , कपिल पाठक,कांतिलाल परमार,राजू धानक, पंकज चैरड़ीया, कार्यकारणी सदस्य मथियास निनामा, मांगू निनामा,संजय परमार,करन भूरिया ,प्रतिक पावेचा ,आषुतोश राठौड़ सहीत भाजपा कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थीत रहे। कार्यक्रम का संचालन नगर परिषद अध्यक्ष बंटी डामोर ने किया व आभार नगर मंडल अध्यक्ष समर्थ उपाध्याय ने किया।
फोटो

Leave A Reply

Your email address will not be published.