शासन की योजनाओं का लाभ हर इंसान तक पहुंचाने में जुटा ZH फाउंडेशन+आवाज ग्रुप

0

 फिरोज खान @अलीराजपुर

केन्द्र एवं प्रदेश शासन की योजनाओं का लाभ जमीनी स्तर पर पहुंचाने के लिये ZH फाउंडेशन +आवाज ग्रुप शासकिय विभागों के साथ साथ अब कई एनजीओ भी अपनी भूमिका निभाते हुए आगे बढ़ रहे है।

जिसके चलते आलीराजपुर जिले के जोबट में ZH फाउण्डेशन+आवाज ग्रुप के तत्वाधान में आयुष्मान कार्ड +अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति के लिये एक दिवसीय कैम्प का आयोजन जोबट के स्थानीय मुस्लिम जमातखाने में ZH फाउंडेशन के फाउंडर हजरत सैय्यद अमीरूल हसन सहाब ओर आवाज ग्रुप के फाउंडर मुजीब कुरैशी एडवोकेट कुक्षी के जेरे निगरानी में किया गया जिसमें आयुष्मान कार्ड *154* बनाए गए है ।वहीं छात्रवृत्ति के 51 आवेदन online किये गए वहीं इस पूरे शिविर में कुक्षी के आरिफ शेख सेवा कंप्यूटर ताजीम मंसूरी कोसेन खान मोहम्मद अली बाग से हाजी अशरफ भाई सोहेल पठान डही से हारून रशीद खत्री साजिद मनिहार अमजद खत्री शादाब आफरीदी, सलमान रंगरेज ,शाहरुख मकरानी मोहमद भाई टेलर बोहरा मकरानी सलमान शाहरूख खत्री फुजेल मकरानी मुतुफा रंगरेज सादाब मनिहार ओर ZH फाउंडेशन के वालिंटर उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.