जनजाति विकास मंचखंड की मातृशक्ति ने बिरसा मुंडा की जयंती को गौरव दिवस मनाने के लिए बनाई रूपरेखा

- Advertisement -

मयंक गोयल, राणापुर

22अक्तूबर को जनजाति विकास मंच के माछलीयाझीर के उचवास फलिये में हनुमान मंदिर पर के पास आयोजित की गई। बैठक में मंडल में आने वाले 6गाँव मोरडुणडीया, ढडोरी, छायन,,माछलीयाझीर,चिचवन, व माछलीयाझीर गाँव टोली व मातृशक्ति ने हिसा लिया। सर्व प्रथम जनजाति मंच शैलेन्द्र सोलंकी मंडल के प्रमुख कनसूक बबेरिया , संजय जी,वालसिह भाई बबेरिया,बसीरभाई , दिनेश पाल आदी हनुमान चालीसा कर बैठक का सूप्रारंभ कीया गया बैठक में मातृ शक्ति द्वारा शस्त्र पूजन किया गया मंडल प्रमुख कनसूक भाई द्वारा हमारे आदिवासी महापुरुषों के बारें में बताया गया व आगामी 15नवम्बर को भगवान बिरसा मुंडा के जनमजंयती को माछलीयाझीर गाँव व सभी 6 गांवों में बनाने की अपील की व वहां पर उपस्थित मात्रशकती ने करतल ध्वनि से मातृ शक्ति द्वारा बिरसा मुंडा के जन्म दिवस को विश्व गोरव दिवस के रूम में मनाने की जिम्मेदारी संवय मातृ शक्ति ने ली वालसिह बबेरिया ने आगामी 1नवम्बर को मेघनगर मे होने वाले कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुचने वाले कार्यकर्ता की सूची बनाई ।बैठक में भवरसिह भाई,अबला मोती, माना मगन,बापूजामसिह,बसीरभाई,विक्रम भाई मातृ शक्ति में सरमा नेतू, भुरी अमरा,काली कालू, मनूवालसिह, जवरी हिमत,मंगली रूमाल,सबूडी जामसिह,केकडी नवा आदि उपस्थित