अब सिर्फ रविवार को लाकडाऊन ; शनिवार वाले कस्बे के लिए यह खबर पढे

0

झाबुआ Live डेस्क

प्रदेश सरकार ने जिन जिलो मे शनिवार ओर रविवार लोकडाऊन किया जा रहा था उसमे अब संशोधन किया है गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने अब कहा है कि प्रदेश के कई जिलो मे शनिवार ओर रविवार को लाकडाऊन किया जा रहा था जिसमे अब संशोधन किया जा रहा है शनिवार को लाकडाऊन समाप्त कर दिया गया है अब केवल रविवार को ही लाकडाऊन रहेगा .. इस फैसले के बाद हमने झाबुआ कलेक्टर प्रबल सिपाहा से बात की ओर पूछा कि क्या झाबुआ जिले मे जहां शनिवार को हाट बाजार लगते है जैसै मेघनगर ; राणापुर ; बामनिया, झकनावदा आदि वहां क्या बाजार खुल जायेंगे ? इस पर कलेक्टर सिपाहा ने कहा कि लाकडाउन खोलने का मतलब तो यही है लेकिन हाट नही लगना चाहिए .. कलेक्टर ने कहा कि जल्दी ही जिला आपदा समिति की बैठक कर इस संबध मे अधिकृत फैसला किया जायेगा .. मतलब साफ है कि आने वाले कल मे शनिवार को झाबुआ जिले के राणापुर ; मेघनगर ओर बामनिया के बाजार बंद ही रहेंगे क्योकि जिला आपदा प्रबंधन समिति की बैठक एक या दो दिन बाद ही प्रस्तावित है लेकिन यह साफ है कि अगर बाजार बैठक के बाद खुले भी तो हाट बाजार पर प्रतिबंध जारी रहेगा ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.