रतलाम – दाहोद मेमू पर ” रावटी” मे पथराव , 3 यात्री घायल

0

झाबुआ लाइव के लिऐ ” लोकेंद्र चाणोदिया ” live 

गंभीर रुप से घायल यात्री
गंभीर रुप से घायल यात्री

रतलाम – दाहोद के बीच चलने वाली ” मेमू” फास्ट पैसेंजर पर रतलाम के रावटी रेलवे स्टेशन पर हुडदंगीयो ने जमकर पथराव किया जिससे तीन यात्री घायल हो गये ओर ट्रेन के एक कोच के कुछ कांच भी फुट गये । इस हमले मे अशोक सिंह सिकरवार सहित दो अन्य यात्री घायल हो गये है । कुछ का बामनिया तो अशोक सिंह अपना इलाज मेघनगर करवा रहे है ।

इसलिए हुआ हमला —-IMG-20151028-WA0001

इस मेमू मेघा कुछ असामाजिक तत्व यात्रा के दौरान शराब पी रहे थे जिस पर कुछ यात्रीयो ने आपत्ति ली । विवाद रतलाम से ट्रेन छूटते ही शुरु हो गया था मगर रावटी आते आते शराब पी रहे असामाजिक तत्व आक्रोशित हो गये ओर उतरकर उस कोच पर भारी पथराव शुरु कर दिया ।

फिर खुली सुरक्षा की पोल

पथराव मे टूटा कांच
पथराव मे टूटा कांच

इस घटनाक्रम से साबित हो गया कि रेल्वे अपने यात्रीयो की सुरक्षा करने मे नाकाम भी है ओर गंभीर नही है जिस रतलाम – दाहोद मेमू में यह वारदात हुई है उसमे रतलाम से बामनिया के बीच अक्सर आपराधिक घटनाक्रम ओर मारपीट की घटनाऐ होती है मगर कभी भी आरपीएफ ओर जीआरपी ने इन घटनाओ से सबक नही लिया ओर अपने सुरक्षा बल नही लगाये । आज भी इस वारदात के समय दोनो सुरक्षा एजेंसीयो का कोई भी जवान मौजूद नही था ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.