बालक के जन्म लेने की खुशी में परिजनों ने दी 1100 रुपए प्रधानमंत्री राहत कोष में किए जमा

0

आरिफ हुसैन, चंद्रशेखर आजादनगर

महामारी covid-19  नोवेल कोरोना वायरस से निपटने हेतु लिफाफे पर अलीराजपुर पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव के नाम 11 दिन नवजात बालक के पिता जो कि पुलिस विभाग में पदस्थ है, नवजात बालक जिसके पैदा हुए 11 दिन ही हुए हैं, जन्म लेने की खुशी में उनके परिजनों के द्वारा नवजात बालक को दी गई 1100 रुपये की राशि को प्रधानमंत्री आपदा राहत कोष में जमा की गई। स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टरों की टीम और पुलिस विभाग के जवान दोनो अपनी ड्यूटी खत्म होने के बाद अपने आप को आइसोलेट कर के समाज के साथ साथ अपने परिवार की सुरक्षा को लेकर भी जागरूक है। कोरोना वायरस की इस बीमारी से लड़ते हुए रात और दिन अपनी ड्यूटी मुस्तैदी से कर रहे है। ड्यूटी खत्म होने के बाद अपने परिवार की सुरक्षा को देखते हुए परिवार से दूर रहकर सेनेटाइज कर क्वॉरेंटाइन रूम में रहकर विश्राम कर रहे हैं। जो जवान अपने परिवार को छोड़ अपनी जान की परवाह ना करते हुए पूरे देश में महामारी के चलते लोगो की सुरक्षा व देश की रक्षा के साथ साथ देश के नागरिको को कोरोना वायरस बीमारी से बचा भी रहे है। कोरोना वायरस की महामारी के चलते ऐसी आपदा में भी पुलिस जवान राहत कोष राशि देने में पीछे नही है।

)

 

नोट=हमारे यूट्यूब चैनल से जुड़ने के लिए आप अपने Youtube अकाउंट पर जाकर C B LIVE लिखे ओर उसे SUBSCRIBE कर घंटी जरुर दबा दीजिए ताकी आपको तुरंत हमारे नोटिफिकेशन मिल सके

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.