भाजपाईयों न ने नागरिकता संशोधन बिल के समर्थन में संगोष्ठी दी जानकारियां

- Advertisement -

भूपेंद्र  बरमण्डलिया@मेघनगर 

ग्राम पंचायत रंभापुर में नागरिकता संशोधन बिल के समर्थन में मंगलवार को रंभापुर बस स्टैंड पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें नागरिकता बिल की जानकारी में संबोधित करते हुए बताया कि नागरिकता संशोधन विधेयक को लेकर जो भ्रांतियां फैलाई जा रही है का जवाब देते हुए सी ए ए के बारे में बताया जाना है कि यह किसी नागरिकता को छीनने का नहीं वरन पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान से आए हुए हिंदू ,सिख, बौद्ध ,जैन, ईसाई और पारसी और अल्पसंख्यक के ऊपर प्रताड़ित होकर भारत में शरणार्थी बनकर आए उन्हें देश में नागरिकता देने का प्रावधान है।उक्त जानकारी आमजन को दी गई। वही आम जन को प्रधानमंत्री का आभार प्रकट का पत्र भी दिया। जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शैलेश दुबे, मुकेश मेहता, बबलू सकलेचा, शयामा ताहिर, राम सिंह मेंरावत,आदि ने सभी ने संबोधित करते हुए आम जन को बिल के बारे में अपने विचार व्यक्त किए ।वही कार्यक्रम में उपस्थित कमलेश दतला, मेहताब सिंह, नाथू सिंह ,बाबू गणावा, ताकेसिंह घोती, जसवंत घोती,पन्नालाल झाड़,कमल हाड़ा, दशरथ घोती, मकान सिंह , कमलेश सेहलोग, जसवंत हाड़ा,बादिया बारिया,बल्लू भाई, नाना राठौड़,नरवर सिंह झाड़,कविन बामन ,सजय आदि उपस्थित रहे।