नशा मनुष्य के जीवन को बर्बाद कर देता है – साध्वी श्री

0

झाबुआ live केलिए झकनावदा से जितेन्द्र राठौड.कि रिपोर्ट.

IMG-20150929-WA0389

नशा मनुष्य के जीवन को कंगाल कर देता है.नशा मनुष्य के जीवन को दौ प्रकार से कंगाल करता है.नशा करने वाले मनुष्य कि समाज मे इज्जत नही रहती है.और मनुष्य पैसे से भी कंगाल हो जाता है.और बिमारीयो का वाश मनुष्य के शरीर मे हो जाता है.और मनुष्य कंगाल हो जाता है.नशा करने वाले इंसान भुखमरी का शिकार होते है.और परिवार मे कलहरहती है…उक्त उद्गगार साध्वी श्री गुप्तिप्रभा जी ने झकनावदा हा.से.स्कुल मे अणुवत् सप्ताह के नशा मुक्ति परकही …

…………………………………..

मांस का सेवन पशु करते है……भावितयशाजी.

IMG-20150929-WA0383

बच्चौ को संबोधित करते हुए साध्वी श्री ने मांस और नशा मनुष्यके मस्तिक पर प्रभाव जिस प्रकार कम्पयुटर को शिपियो चलाता है उसी प्रकार नशा हमारे मस्तिक कि बुद्दी को नष्ट करता है. कार्यकम को प्रचार्य शंकुतला शंखवाल राकेश कुमार मघ तेरापंथ सभा के सचिव अजय व्होरा आदि ने संबोधित किया.

इस अवसर पर तेरापंथ सभा के तरुण व्होरा शीतल मांडोत.एन.डी.वैरागी.आर.के.चोरसिया जितेन्द्र राठौड शैलेन्द्र सोलंकी पार्वती चौहान पुरालाल चौहान आदि उपस्थित थे

Leave A Reply

Your email address will not be published.