व्यायाम शाला बाथरूम में अनवरत जारी, मातृशक्ति के सम्मान के लिये कच्ची बाउण्ड्रीवाल अत्यंत जरूरी – विक्रम सेन

0

अलीराजपुर : श्री पवनपुत्र व्यायाम शाला के अवैध रूप से तोड़ने के बाद भी व्यायाम शाला आज भी इसी भवन के पास स्थित बाथरूम में अनवरत जारी हैं, ये बड़ा बाथरूम सामुहिक कार्यक्रम के दौरान नहाने हेतु बना हुआ है। पंरतु अनेक बार ज्यादा लड़के होने पर मजबूरी में वे बाहर आ जाते हैं, जो यहाँ आने वाले श्रध्दालुओं तथा महिलाओं से शर्म करके
वापिस बिना व्यायाम किये घर चले जाते हैं। इन बच्चों की सुविधा तथा श्रद्धालुओं एवं मातृ शक्ति के सम्मान को अनवरत रखने हेतु ही कच्चे तौर पर बाउण्ड्री वाल थोड़ी सी निर्धारित की गई भूमि में बनाना अत्यंत आवश्यक था, और इसी हेतु ये काम वहाँ शुरू हो रहा था, जिसे कथित धर्म के ठेकेदारों ने विवाद कर रुकवा दिया, ये तत्व धर्म के ठेकेदार बन कर शहर के समस्त हिन्दू समाज की बात करते हैं, और आज भी इन्होंने लाख प्रयास कर प्रशासन की संभावित कड़ी कार्यवाही से बचने की असफल कोशिश की, की वे नगर बंद करा देंगे, जिला बन्द कर देंगे। जबकि अलीराजपुर जिला मुख्यालय पर ही 29 समाज निवास करते हैं, लगभग 45 हजार निवासी हैं ये 29 लोग एकत्रित नही कर पाए । ये सिर्फ अपने विरुद्ध होंने वाली दंडात्मक कार्यवाही से घबरा कर धार्मिकता के नाम पर दबाव बनाना चाहते हैं। श्री पवन पुत्र व्यायाम शाला ऐसे दबाव बनाने वाले तत्वों की कड़ी निंदा करता है,और प्रशासन से तत्काल जनहित में उचित कार्यवाही की मांग करता हैं। इस हेतु प्रेस विज्ञप्ति व्यायाम शाला अध्यक्ष विक्रम सेन ने दी हैं।

)

Leave A Reply

Your email address will not be published.