आपकी सरकार आपके द्वारश् कार्यक्रम आयोजितए राजकीय शोक के चलते मंच से नहीं हुए उद्बोधन,जन समस्या के आवेदन किए एकत्र
भूपेंद्रसिंह बरमंडलिया, मेघनगर
ग्रामीण अंचल में रहने वाले आम जनों की रोजमर्रा की समस्याओं के निराकरण एवं उनकी आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए प्रदेश शासन द्वारा “आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम का क्रियान्वयन का तीसरा शिविर झाबुआ जिले के ग्राम मदरानी में बुधवार हाट बाजार के दिन आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के तहत बुधवार अल सुबह जिले के कलेक्टर प्रबल सिपाहा, मेघनगर एसडीएम पराग जैन,विधायक वीर सिंह भूरिया,तहसीलदार राजेश सोरते ,एडिशनल एसपी विजय डावर,जिला पंचायत अधयक्ष शांति राजेश डामोर, जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी बारिया जिला जनपद सीईओ शर्मा व मेघनगर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष यामीन शेख, मेघनगर जनपद सीईओ रावत एवं अन्य अधिकारी ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण करने के साथ ही जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन भी किया। कलेक्टर प्रबल सिपाहा व थांदला विधायक वीर सिंह भूरिया द्वरा “आपकी सरकार आपके द्वार” शिविर के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को नोडल अधिकारी नियुक्त कि गई। सहायक नोडल अधिकारी जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रहें। जन समस्या निवारण शिविर में प्रात: 9 बजे से एक बजे तक समस्त जिला अधिकारी विकासखण्ड के ग्राम चरेल आदि ग्रामो का भ्रमण किया और शिविर के संबध में ग्रामीणों को जानकारी दोपहर 2 बजे से निर्धारित शिविर स्थल मदरानी में दी गई। बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर का निधन होने पर राज्य सरकार द्वारा राजकीय शोक के चलते मंच से उद्धबोधन न करके सिर्फ योजनाओं की जानकारी दी गई एवं शिविर में पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर की आत्मशांति के लिए दो मिनिट का मौन रखा गया वह जितनी भी समस्याएं आई थी उनके आवेदन लेकर शिविर समाप्त कर दिया गया। उक्त शिविर में हजारों की संख्या में ग्रामीण अपनी समस्याओं को लेकर आपकी सरकार आपके द्वार शिविर में सम्लित हुए।
)