झाबुआ live डेस्क ” Exclusive” रिपोर्ट
पेटलावद ब्लास्ट के 10 दिन मामले की जांच कर रही ” एसआईटी” को कुछ सीसीटीवी फुटेज हाथ लगे है जिनकी वह जांच कर रही है इन फुटेज मे नरेंद्र कासवा तो साफ साथ दिखाई दे रहा है बाइक पर पीछे बैठा शख्स कोन है इस पर पुलिस पूछताछ मे जुटी है पुलिस को शंका है कि बाइक पर बैठा शख्स राजेंद्र कांसवा हो सकता है फिलहाल पुलिस की जांच जारी है ।
पुलिस को इसलिए शंका —
दरअसल पेटलावद हादसे के कुछ मिनट पहले ओर बाद के अशोक रेस्टोरेंट वाली गली के यह फुटेज है जिसमे पेटलावद ब्लास्ट के मुख्य आरोपी ” राजेंद्र कांसवा” के भाई नरेंद्र कांसवा को ब्लास्ट के पहले एक गली से 8 बजकर 23 मिनट ओर 11 सैकंड पर विस्फोट स्थल की ओर आते ओर फिर 8 बजकर 31 मिनट 34 सैकंड को वापिस जाते एक स्कूटी पर दिख रहा है ओर उसके 10 मिनट बाद ही एक बाइक पर सफेद शर्ट मे पीछे बैठकर एक शख्स जाता दिखाई दे रहा है एसआईटी को शंका है कि बाइक पर पीछे बैठा शख्स ” राजेंद्र कांसवा” हो सकता है । दरअसल पुलिस की शंका इसलिए भी बढ गयी है क्योकि हादसे वाले दिन 12 सितंबर को राजेंद्र कांसवा ने भी सफेद रंग का शट॔ पहना हुआ था जिसकी पुष्टि पहले ही पुलिस को हो चुकी है दरअसल एसआईटी को इस शख्स के राजेंद्र कांसवा होने की शंका बाइक चला रहे शख्स के बयान से भी हो रही है क्योकि बाइक चला शख्स एसआईटी को यह बयान दे रहा है कि उसकी बाइक पर कौन बैठा है उसे नही पता । जबकि एसआईटी के पास पुख्ता सबूत है कि बाइक चला रहे शख्स के कांसवा परिवार से रिश्तेदारी है दूसरा पुलिस इस बात की तस्दीक कर रही है कि जब नरेंद्र कासवा स्कूटी से घर चला गया था तो फिर वापिस न्यू बस स्टैंड की ओर कब ओर किस रास्ते लौटा क्योकि सीसीटीवी मे उसके दोबारा घटनास्थल की ओर लोटने का कोई प्रमाण नही है तो फिर बाइक पर बैठा शख्स नरेंद कासवा कैसे ?