झाबुआ live डेस्क ” EXCLUSIVE ” रिपोर्ट
मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले के ” पेटलावद ” ब्लास्ट की जांच कर रही ” एसआईटी” ने ब्लास्ट के मुख्य आरोपी ” राजेंद्र कासवा” को विस्फोटक सप्लाई करने के आरोप में ” धमेंद्र सिंह राठौर ” नामक एक शख्स को हिरासत मे लिया है
ओर ” छोटी गेहंडी” गांव से उसके गोडाउन से भारी मात्रा मे उसे ले जाकर विस्फोटक बरामद किये है । एसआईटी को अंदेशा है कि धर्मेंद्र ने ही इस गोडाउन से ब्लास्ट के मुख्य आरोपी “राजेंद्र कासवा” को वह विस्फोटक सामग्री दी थी जिससे 12 सितंबर को 94 जाने चली गयी थी । एसआईटी को धर्मेंद्र के गोडाउन से 6050 इलैक्ट्रिक डेटोनेटर ओर 675 किलो जिलेटिन बरामद किया गया । इसके पहले ” एसआईटी ” मुख्य आरोपी राजेंद्र कासवा के दो भाईयो को गिरफ्तार कर चुकी है जो 21 सितंबर तक पुलिस रिमांड पर है ।