बिजली कटौत्री के विरोध में भाजपाई कल निकालेंगे लालटेन यात्रा

0

झाबुआ। मध्यप्रदेश कांग्रेस सरकार के विरोध में बुधवार सांय 7.30 बजे को लालटेन यात्रा निकाली जाएगी, जिसमें कांग्रेस सरकार के द्वारा बिजली कटौत्री को लेकर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। इस पर से प्रदेश में हर जगहो पर लालटेन यात्रा निकाली जाएगी। भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि कांगे्रस सरकार द्वारा लोगों के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है वही उनके द्वारा बिजली कटौती को लेकर आम लोगो को भी परेशान किया जा रहा है। इस हेतु शहर के राजवाड़ा चौक से आज 12 जून सायं 7.30 बजे नगर के मुख्य मार्गों से होते हुये लालटेन यात्रा निकाली जाएगी, जिसका समापन भी राजवाडा चौक पर किया जाएगा। प्रदेशाध्यक्ष राकेश सिंह एवं प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत द्वारा यह निर्णय लिया गया है। गांव से लेकर शहरों तक बिजली कटौत्री को लेकर मध्यप्रदेशवासी परेशान है। शहरों में निरंतर अघोषित बिजली कटौत्री जारी है। ग्रामीण इलाको में किसानों को निर्धारित घंटो की बिजली मिलना बंद हो गयी है। भाजपा की सरकार द्वारा विगत 15 वर्षो से सतत् बिजली की आपूर्ति कर रही थी। वही कांग्रेस सरकार आते ही बिजली गुल हो गई। मुख्यमंत्री कमलनाथ की सरकार बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने की जगह इसके लिये कभी अधिकारियों का दोष दे रही है तो कभी खराब बिजली उपकरणो का हवाला देकर अपनी जिम्मेदारी से मुंह मोड रही है। भाजपा शासनकाल तक मध्यप्रदेश में सरप्लस बिजली थी ओर उसी हालत में कांग्रेस ने सरकार संभाली है। फिर क्या कारण हे कि अधिक बिजली होने के बावजूद वह नागरिकों तक नही पहुच पा रही है। इसके लिये मध्यप्रदेश की ऐसी गूंगी, बहरी और अकर्मण्य सरकार के खिलाफ यह लालटेन यात्रा मध्यप्रदेश के सभी जिला मुख्यालय पर 12 जून सांयकाल 7.30 बजे निकाली जायेगी। यात्रा के दौरान भाजपा कार्यकर्ता एवं आम नागरिक ढोल नंगाडे भी लेकर चलेगे जिससे गहरी नींद में सोई कमलनाथ सरकार को जगाया जा सके।
)

Leave A Reply

Your email address will not be published.