झाबुआ लाइव के लिए रानापुर से एम. के . गोयल की रिपोर्ट
प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को राणापुर के कृषक सम्मलेन एवं अंत्योदय मेला में शिकरत की थी जिसमे सीएम के दवारा कई घोषनाये की इस घोषणाओं को लेकर नगर परिषद अध्यक्ष कैलाश डामोर ने झाबुआ लाइव से बात की मुख्यमंत्री पर गभीर आरोप लगाये सीएम दवारा नगर की जनता के साथ भेदभाव किया! नगर विकास के लिए १० करोड़ ९३ लाख की मांग की थी एक घोषणा स्वीकृत नहीं की! जो घोषणा पानी के लिए १३.९७ लाख की वह तो पहले सही स्वीकृत हो चुकी थी जिसकी विज्ञत्ति २८ -०९-२१०५ को अखबारों प्रकाशित हो चुकी हे फिर वही घोषणा कर नगर के लोगो को गुमराह किया गया! मुक्तिधाम के सोदरीकरण एवं सर्किट हाउस के लिए मांग की थी एवं वर्षो रानापुर तहसील में सर्किट हाउस की मांग थी एवं वर्षो रानापुर तहसील में सर्किट हाउस की मांग थी जिसके मांग की थी लेकिन उसे स्वीकृत नहीं किया!