कल्याणपुरा में निकली कोंग्रेस की विशाल रैली .

0

झाबुआ लाइव कल्याणपुरा से उमेश चौहान की रिपोर्ट

7 8भाजपा की अयोध्या कहे जाने वाले कल्यानपुरा में भाजपा को लगा बड़ा झटका 100 कारकर्ताओ ने आज कोंग्रेस की सभा में कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की सदस्यता ग्रहण करने वालो में अन्तर्वेलिया कल्याणपुरा और आस पास के कई पँच सरपंच उपसरपंच थे

भाजपा की अयोध्या कहे जाने वाले कल्याणपूरा में कोंग्रेस ने निकाली विशाल रैली गुजरी बाजार से शुरू हुई रैली में कांतिलाल भूरिया ने लोगो का हाथ जोड़कर अभिवादन करते हुए चल रहे थे रैली में पहली बार इस छेत्र में कार्यकर्ताओ की इतनी भीड़ देख भाजपा नेताओ के होश उड़ गए रैली विभिन्न मार्गो से होती हुई पुराने बस स्टैंड पहुची जहा सभा हुई

सभा को सम्बोधित करते हुए कांतिलाल भूरिया ने कहा की भाजपा पूंजीपतियो की पार्टी हे गरीबो से इनको कोई लेना देना नही हे कल्याणपुरा छेत्र में लोगो ने हर बार भाजपा को बढ़त दी हे फिर भी छेत्र के साथ अन्याय क्यों
आगे से सभी मिलजुलकर पार्टी के लिए कार्य करे और पार्टी को आने वाले लोकसभा उप चुनाव में इस छेत्र से भरी मतो से कॉंग्रेस को बिजय बनाना हे

सभा को पूर्व विधायक जैवीयर मेड़ा ने भी सम्बोधित किया उन्होंने कहा की कल्याणपुरा जिसे भाजपा का गढ़ कहा जाता हे फिर भी भाजपा नेताओ ने छेत्र की जनता के साथ विश्वास घात करते हुए कॉलेज छीना
अब समय आ गया हे छ्ेत्र से इनको सबक सिखाने का
सभा को डा विक्रांत भूरिया ने भी सम्बोधित किया और कहा की विधायक शांतिलाल बिलवाल ने इसी मंच से से कहा था की जिसकी भी दुकान प्रशाशन ने तोड़ी हे हम्म दो महीने में उनकी दुकान अस्पताल परिसर में किराये और पगड़ी पर बनवा देंगे कहा गए वो घोषणा वीर अब युवा बार बार इनकी बातो में नही आएंगे

आगे कलावती भूरिया ने कहा की मुख्यमंत्री घोषणा तो बहुत कर रहे हे पर जमीन स्तर पर काम कहा हो रहे हे लोगो को राशन तक उपलब्ध नही हे ये सिर्फ घोषणा वीर मुख्यमंत्री हे पेसा तो हे नही सिर्फ घोषणा कर रहे हे इस दौरान मंच पर कांतिलाल भूरिया कलावती भूरिया जेवियर मेड़ा शांतिलाल पडियार डा विक्रांत हेमचन्द डामोर भूरिया शंकर भूरिया मकना निनामा शांतु मावि पप्पू निनामा रवि भैया कल्याणपुरा के कार्यकर्ता और छेत्र के पँच सरपंच और कार्यकर्ता उपस्थित थे सभा का संचालन शांतिलाल पडियार ने किया और आभार काना गुंडिया ने माना

Leave A Reply

Your email address will not be published.