भोंगर्या पर्व की हुई शुरुआत : विधायक कलावती भूरिया के साथ खूब थिरके ग्रामीण

0


सुनिल खेड़े, जोबट

आदिवासी समाज की संस्कृति भगोरिया पर्व की शुरूआत आज जोबट से हो गई
करीब एक दर्जन ढोल मादल के साथ आसपास के ग्रमीण वासी पहुचे 2 बजे तक भगोरिया अपने सबाब पर आ चुका था।जिसमें छेत्र के सांसद कांतिलाल भूरिया एव विधायक कलावती भुरिया अपने समर्थकों के साथ पहुचे। कांतिलाल भूरिया ने ढोल बजाया जिस पर कार्यकर्ता खूब नाचे। विधायक कलावती भुरिया ने भी अपने समर्थकों के साथ खूब आदिवासी नृत्य किया वही महिला अधिकारी तहसीलदार आशा परमार, जनपद सीईओ दीपा कोटस्ताने, नायब तहसीलदार वंदना किराड़ ने भी खूब भगुरिये का आनंद लिया और देर तक आदिवासी गानो पर नाचते रहे।
Sdm अखिल राठौर के नेतृत्व में तहसीलदार, सीईओ व उनकी पुरी पटवारी, चोकीदार, सचिव, सहायक सचिव की टीम द्वारा दो दिनों तक लगातार मेहनत कर भगोरिया को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई वही sdop भाकर और थाना प्रभारी जनक सिंह रावत भी अपने दलबल के साथ शाम तक मौजूद रहे।
इस अवसर सांसद और विधायक के साथ सांसद प्रतिनिधी बाबा भैया, वरिष्ठ नेता मम्मा दादा, डॉ आराम पटेल, नावेल काका, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष भुरू भाई अजनार, युवा नेता मोनू भैया, उदयगढ़ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कमरू भाई अजनार, जिला प्रवक्ता सुनिल खेड़े, युवक कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष रविडावर, सरपंच सुरेश डावर, महिला कांग्रेस अध्यक्ष बहन अनिता गड़रिया जी,उम्दा नेता दिलीप रावत,कुलदीप रावत, युवा नेता मौसम डावर रामपुरा, जाकिर मैकेनिक, विजय सिंह,रिंकू कांति भाई, आई टी सेल अध्यक्ष जीतू अजनार,युवा नेता सिमरोन् बामनिया जोबट, नगर जोबट अध्यक्ष प्रिंस रावत, आज़ाद नगर युवक कांग्रेस अध्यक्ष सोनू भंवर, अंकुश सिंगार, पिंटू भाई, रोनित डावर,डॉ विक्की, रिक्की परमार, नीलू मसीह,सुनील खुटाजा, सुल्तान खत्री, रमेश महेता सरपंच सुरेश डावर क़स्बा जोबट, सरपंच किला जोबट महेश महेड़ा,जनपद सदस्य वेरसिंह पटेल ठाकुर बलेडी और सैकड़ो कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.