इस जिला अस्पताल मे ” पोस्टमाट॔म ” के लिए देना पडती है रुपए 500 की रिश्वत ; देखिऐ वायरल वीडियो

0

चंद्रभानसिंह भदोरिया @ चीफ एडिटर

मध्यप्रदेश का एक जिला अस्पताल ऐसा भी है जहां अपने परिजन की मोत का शिकार होने वाले लोगो को पीएम करवाने ओर शव को रिलीज करवाने के लिए ₹ 500 की रिश्वत देना पडती है । शायद आपको यकीन ना हो लेकिन एक वीडियो सामने आने के बाद अब सभी को यकीन करना पडेगा । दरअसल जिला अस्पताल मे आये दिन घटना-दुर्घटना ओर अन्य वजहों से पोस्टमाट॔म के लिए शव आते है ओर यहा पीएम रूम का हेल्पर कोई जनक नामक कम॔चारी है जो सामान लाना पडता है बोलकर ₹ 500 की रिश्वत मांगता है, उसकी इस आदत से परेशान होकर एक युवक ने उसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया है अलीराजपुर लाइव ने यह वीडियो अलीराजपुर कलेक्टर गणेश शंकर मिश्रा को बताया है उन्होंने मामले की जांच करवाने ओर जवाबदेही तय करने की बात कही है। बडा सवाल यह है कि जिला मुख्यालय पर यह सब कुछ हो रहा है ओर शवों को रिलीज करने के नाम पर भ्रष्टाचार हो रहा है तो जिला अस्पताल के जिम्मेदार आखिर क्या देख रहे है ? अब देखना है कि वीडियो मे रिश्वत मांगते दिखाई दे रहे जगत नाम के इस कम॔चारी पर कोई कारवाई होती है या नही क्योकि सुत्र बता रहे है कि इस कम॔चारी का कोई विकल्प जिला अस्पताल के पास नही है इसलिऐ सभी उनकी हरकतों को जानते बुझते हुऐ भी चुप है।

नोट – अगर आप झाबुआ – अलीराजपुर जिले के मूल निवासी है ओर हमारी खबरें अपने वाट्सएप पर चाहते है तो आप हमारा मोबाइल नंबर 9425487490 को पहले अपने स्माट॔फोन मे सेव करे ओर फिर Live news लिखकर एक मेसेज भेज दे आपको हमारी न्यूज लिंक मिलने लगेगी

Leave A Reply

Your email address will not be published.