झाबुआ लाइव रायपुरिया से लवेश स्वर्णकार की रिपोर्ट पिछले चार वर्षो से श्री शिव साई मित्र मंडल के तत्वाधान में कावड़ यात्री उज्जैन के लिये प्रस्थान करते आ रहे हे इस वर्ष भी कावड़ यात्री शिव सांई मित्र मंडल के तत्वाधान में आज उज्जैन के लिए रवाना हुवे कावड़ यात्री साई मंदिर से रवाना होकर झाबुआ चोराहे पहुचे जहा नगर के सरपंच सुखराम मेडा ने कावड़ यात्रियों के लिये अल्पआहार चाय आदि की व्यवस्था की ।कावड़ यात्रीयो को ढोल बाजे के साथ ग्रामीणों महिलाओ ने नगर के बहार तक छोड़ा। ये कावड़ यात्री बुधवार शाम उज्जैन पहुचकर मंहाकाल बाबा का जलाभिषेक करेंगे रायपुरिया से कावड़ यात्री के रवाना होते समय इंद्रदेव भी कुछ देर के लिए प्रसन हुवे । इस अवसर पर रायपुरिया के सरपंच सुखराम मेडा उपसरपंच महेंद्रप्रतापसिंह राठोर सचिव मोहन मावि रोजगार सहायक राजेन्द्र साल्वी जनपद सदस्य शम्भू पाठक नागरिक शिवा टेलर गुड्डू भाई मोनू कुस्वाह जग्गू दादा राधेस्याम पंडित नाना भंडारी एवं बनी के सरपंच राजू गणावा बनी सचिव तोलसिंह निनामा आदि मौजूद रहकर कावड़ यात्रियों को उज्जैन के लिए विदाई दी गई। झाबुआ लाइव रायपुरिया से लवेश स्वर्णकार की रिपोर्ट पिछले चार वर्षो से श्री शिव साई मित्र मंडल के तत्वाधान में कावड़ यात्री उज्जैन के लिये प्रस्थान करते आ रहे हे इस वर्ष भी कावड़ यात्री शिव सांई मित्र मंडल के तत्वाधान में आज उज्जैन के लिए रवाना हुवे कावड़ यात्री साई मंदिर से रवाना होकर झाबुआ चोराहे पहुचे जहा नगर के सरपंच सुखराम मेडा ने कावड़ यात्रियों के लिये अल्पआहार चाय आदि की व्यवस्था की ।कावड़ यात्रीयो को ढोल बाजे के साथ ग्रामीणों महिलाओ ने नगर के बहार तक छोड़ा। ये कावड़ यात्री बुधवार शाम उज्जैन पहुचकर मंहाकाल बाबा का जलाभिषेक करेंगे रायपुरिया से कावड़ यात्री के रवाना होते समय इंद्रदेव भी कुछ देर के लिए प्रसन हुवे । इस अवसर पर रायपुरिया के सरपंच सुखराम मेडा उपसरपंच महेंद्रप्रतापसिंह राठोर सचिव मोहन मावि रोजगार सहायक राजेन्द्र साल्वी जनपद सदस्य शम्भू पाठक नागरिक शिवा टेलर गुड्डू भाई मोनू कुस्वाह जग्गू दादा राधेस्याम पंडित नाना भंडारी एवं बनी के सरपंच राजू गणावा बनी सचिव तोलसिंह निनामा आदि मौजूद रहकर कावड़ यात्रियों को उज्जैन के लिए विदाई दी गई।
Trending
- पगड़ी रस्म में स्मृति स्वरूप रक्तदान शिविर लगाया, 28 यूनिट रक्तदान हुआ
- सद्भावना दिवस पर राजीव गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया
- चारभुजा पैदल यात्री संघ का चंद्रशेखर आजाद नगर में भव्य स्वागत हुआ
- सब्जियों के मिल रहे औने पोने दाम, ग्रामीण सब्जियां फेंकने को मजबूर
- एसडीओपी नीरज नामदेव की सूझबूझ से टला बड़ा विवाद
- झाडू निकालते समय महिला को सांप ने काटा, अस्पताल ले जाते समय महिला ने दम तोड़ा
- मुख्य समारोह में समिति कानाकाकड़ की टीम को पुरस्कृत किया गया
- जिला कांग्रेस ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गाँधी की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किए
- जनपद पंचायत में पंचायत उन्नति सूचकांक 2.0 काे लेकर हुई कार्यशाला, प्रशिक्षण भी दिया
- गोविंद कुंवर की स्मृति में कस्तूरबा गांधी कन्या छात्रावास करडावद में पलंग सेट भेंट किए